Eco Park Rewa : इको पार्क रीवा में इस वर्ष का समापन कर एवं नव वर्ष आगमन पर 31 दिसंबर 2023 एवं 1 जनवरी 2024 को Eco Park पहुचने वाले लोगो के लिए ये साल का शानदार अंत और बेहतरीन शुरुआत साबित हो सकती है क्युकी Rewa Eco Park में आपको एक से बढ़के एक व्यू और एक्टिविटी देखने एवं करने को मिलने वाली है, जिससे सच मे आपका न्यू ईयर शानदार हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार साथ ही वहा आने वालों के एंजॉउमेंट के लिए एक से बढ़कर एक शानदार व्यंजनों का भी इंतजाम किया गया है, जो आप Eco Park Rewa की कैंटीन से अपने एवं अपने परिवार के लिए ले सकते है, साथ ही आपकी सुविधा के लिए वहा चिकित्सा एवं फायर से बचने के भी इंतजाम किये जायेंगे। Eco Park Rewa की व्यवस्था एवं पर्यटको के सुविधा के लिये वहा के कर्मचारियों की मौजूदगी आपको वहा पर मिलेगी।
संचालक Eco Park Rewa ने नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर 2023 और 1 जनवरी 2024 के दौरान भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि Eco Park के भ्रमण के दौरान एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए प्रबंधन का सहयोग करें और जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। Eco Park प्रबंधन द्वारा अपील की गई है कि, रीवा में भ्रमण के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन कर Rewa Eco Park प्रबंधन का सहयोग करें, और अच्छे से अपनी फैमिली के साथ ट्रिप को एंजॉय करे।
Zio Line राइड में आप इस तरह कर सकते है एं☝️
Rewa Eco Park में बने ब्रिज के साथ छेड़-छाड़ या उसके आस पास खेल कूद न मचाएं ताकि आपके वहा से गिरने का खतरा कम रहे और आप सुरक्षित रहे, शोर-शराबा नहीं करने, साथ चल रहे बच्चे एवं बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखने, Rewa Eco Park के अन्दर प्रबंधन द्वारा निर्धारित मार्गो का ही उपयोग करने, प्रतिबन्धित क्षेत्र मं प्रवेश नहीं करने एवं अनुशासन बनाये रखने की अपील की गई है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸