सीमेंट टेक्नोलॉजी के छात्रों की प्रदूषण नियंत्रण मंडल की विजिट ।

Loading

सतना। डिपार्टमेंट ऑफ़ सीमेंट टेक्नोलॉजी के बीटेक और डिप्लोमा फिफ्थ सेमेस्टर के छात्रों ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल की विजिट की। डॉ महेंद्र कुमार तिवारी,विभागअध्यक्ष पर्यावरण विज्ञान, डॉ राहुल ओमर और प्रियंका सिंह के निर्देशन में अहम जानकारियां हासिल की। क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण मंडल, सतना के एनएबीएल प्रयोगशाला एवम ऑफिस विजिट में वैज्ञानिको एवं अधिकारियों से ज्ञान प्राप्त किया। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कार्य, उत्तरदायित्व, पर्यावरणीय अधिनियमों की विधिसम्मत रोचक जानकारी पाकर स्टूडेंट्स खुश हुए।

उन्होंने एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग,पीएम 10,2.5, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, स्टेक एयर मॉनिटरिंग, वॉटर सैंपलिंग एवं एनालिसिस, भौतिक रसायनिक एवम जैविक पैरामीटरस पीच, हार्डनेस, घुलित ऑक्सीजन, बीओडी, सीओडी आदि का विस्तृत डेमोंसट्रेशन देखा। प्रयोगशाला में व्याख्यान देकर छात्रों को समझाया। विजिट में क्षेत्रीय अधिकारी डॉ.पी.एस. बुंदेला,प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. राहुल द्विवेदी ,प्राची पांडेय,जी.के बैगा,सी. एस. पटेल, डॉ राज करण गुप्ता, जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए और अपने विचार रखें विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रदूषण मंडल के विभाग और विभाग अध्यक्ष डॉ महेंद्र तिवारी का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *