मांगा अनाज तो मिली गालियां, कोटेदार ने फाड़ा राशन । जानिए वजह

1000 17 total views , 1 views today

सतना । राशन ही गरीबों के पेट पालने का सहारा है, लेकिन इस पर भी अब सिस्टम से जुड़े माफियाओं की नजर गड़ गई है, इन माफियाओं के आगे सभी व्यवस्थाएं फेल हैं। अब परेशान गरीब सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है, ऐसा ही एक वीडियो उचेहरा जनपद क्षेत्र अंतर्गत पिपरोखर गांव के कोटेदार और ग्रामीण उपभोक्ता के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो को लेकर उपभोक्ता अंकुर पांडेय ने बताया की पिपरोखर में 2 महीने से अनाज नही बांटा गया था जब वह कोटेदार से पिछले महीना का राशन मांगा तो कोटेदार भड़क उठा और गाली गलौच करने लगा बात जब अधिक बढ़ने लगी तो कोटेदार गुस्साते राशन कार्ड फाड़ दिया जो वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है।

मामले में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए और कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर सहित खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और दुकान निरस्त किए जाने एवं कोटेदार के विरूद्ध राशन सामग्री समय पर वितरित नहीं किए जाने एवं राशन कार्ड फाड़े जाने का आरोप लगाते हुए दंडित किए जाने की मांग की है।पत्नी के नाम कोटा चला रहा दबंग पतिग्रामीणों ने बताया की उचित मूल्य की दुकान पिपरोखर का ठेका पूजा उर्फ स्वाति सिंह के नाम पर है पर संचालन पति प्रिंस सिंह द्वारा किया जाता है । जिसकी दबंगई से आये दिन विवाद की स्थित बनी रहती है। ऐसा पहली बार नही है पूर्व में उसके द्वारा गांव के जरूरत मंद और पात्र लोग जब अपने हक की मांग करते है तो उनको तरह तरह की यातनाओं का सामना करना पड़ा है।

कोटेदार की ऐसी दबंगी का आलम केवल एक ही गांव में ही नही अपितु पुरे तहसील क्षेत्र में देखने को मिलता है जहां दबंग कोटेदार सरकार की योजना की खुलेआम धज्जियां उडाते है। और मनमानी कार्य करते है। कोटेदार के खिलाफ शिकायत होने पर भी विभाग कोटेदार को ही बचाने की जुगत में रहता है, आम आदमी थक हार कर बैठ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *