Bypass में पुलिस ने रुकवाई कार तो मिला कुछ ऐसा जो आप सोच भी नही सकते, पिछली सीट पर रखे कार्टून में ऐसा क्या मिला जानिए?

Loading

Jabalpur News : जानकारी के लिए बता दे की जब मंगलवार को Jabalpur में Jabalpur पुलिस ने एक कार को रोका तो कार से 79 लाख रुपये बरामद किए गए, जानकारी के अनुसार कार पनागर से नागपुर जा रही थी लेकिन भेड़ाघाट बायपास पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोक लिया, पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार से लगभग 79 लाख रुपये बरामद किए गए। संजीवनी नगर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में पनागर से नागपुर जा रही है जिसमें बड़ी मात्रा में नगदी ले जाई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को रोक कर कार्यवाही की।

Jabalpur News : पनागर से नागपुर जा रही एक कार को भेड़ाघाट बायपास पर पुलिस ने रुकवाया है, कार में ड्राइवर और सतीश मालवानी नाम के शख्स बैठे थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पिछली सीट पर एक बैग और कार्टून नजर आया, पुलिस ने जब दोनों को खोला तो सबके होश उड़ गए। जबलपुर पुलिस ने मंगलवार को एक कार से 79 लाख रुपये बरामद किए है। कार पनागर से नागपुर जा रही थी लेकिन भेड़ाघाट बायपास पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे रोक लिया। संजीवनी नगर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी।

हवाला या टैक्स चोरी करने के उद्देश्य से नगद राशि ले जाई जा रही थी:

Jabalpur News : जानकारी मिली की कार में एक ड्राइवर और एक सतीश नाम का युवक था। वहीं देखने कार पता चला की कार की पिछली सीट पर एक कार्टून और एक बैग रखा हुआ था। पूछताछ करने पर सतीश मालवानी ने पुलिस को बताया कि बैग में लगभग 60 लाख रुपये नगद रखे हुए हैं। पुलिस ने कार और उसमें बैठे दोनों लोगों को नगदी समेत कब्जे में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि ये रकम या तो हवाला की हो सकती है या टैक्स चोरी करने के उद्देश्य से नगद में व्यापार के लिए ले जाई जा रही थी, हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *