क्यू आया आपके मोबाइल में अलर्ट? देश भर में बहुत सारे एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ क्या आपके फोन में भी मैसेज आया और सायरन बजा, तो जानिए इसकी वजह..

Loading

Emergency Alert Severe : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज एक आपात सूचना संप्रेषण प्रणाली का किया परीक्षण। लोगो के मोबाइलों में अचानक बीप की आवाज के साथ दिखने लगा संदेश। कुछ देर के लिए लोग घबरा भी गए..

Emergency Alert Severe : देश में बहुत सारे एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ऐसा मैसेज आया और सायरन भी बजा. मैसेज भले इमरजेंसी से जुड़ा हुआ हो, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि ये एक टेस्ट मैसेज है जो सरकार की तरफ से भेजा गया है. ये मैसेज सरकार के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है जो उसनें NDRF (National Disaster Management Authority) के साथ मिलकर डेवलप किया है..

आपात स्थिति में अलर्ट की तैयारी:

Emergency Alert Severe : भारत सरकार ने आज कई स्मार्टफोन पर टेस्ट फ्लैश भेजकर अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण किया. दरअसल, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) के सहयोग से किसी आपदा के दौरान आपातकालीन संचार को बढ़ाने और पब्लिक सेफ़्टी के लिए ब्राडकॉस्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण किया गया है. कहने का मतलब तूफान से लेकर तेज बारिश, भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के समय पब्लिक को समय रहते सचेत करने के लिए एक नया अलर्ट सिस्टम बनाया गया है. आज इसका ही टेस्ट किया गया.

मैसेज के मुताबिक :

“ये भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया, एक सेंपल टेस्टिंग मैसेज है. कृपया इस संदेश को अनदेखा करें, क्योंकि आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. यह सेंपल टेस्ट पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर लोगों को अलर्ट करना है..

Emergency Alert Severe : इमरजेंसी अलर्ट स्मार्टफोन का एक खास फीचर है. आपका फोन भले साइलेंट मोड में क्यों ना हो, फोन वाइब्रेट होने लगता है और तेज बीप वाला साउंड आने लगता है. नोटिफिकेशन मोबाइल फोन के स्‍क्रीन पर आ जाता है और यह करीब 30 सेकंड तक डिस्‍प्‍ले होता है. ऐसा तब तक होता है, जब तक आप मैसेज पढ़ नहीं लेते. जब उसमें मौजूद OK का बटन दबा देते हैं तो यह रिंगटोन बंद हो जाती है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *