Suryakumar Yadav बना पाएंगे विश्व कप में जगह? IND vs WI: वनडे मैच में फ्लॉप हो रहे Suryakumar Yadav, क्या आगे उन्हे मिलेगा मौका?

Loading

Suryakumar Yadav West Indies के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ के दो मैचों में खराब प्रदर्शन के साथ केवल 19 और 24 रन ही बनाए है, अब ज़ाहिर सी बात है की ऐसे में उनके टीम में रहने पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं, और फैंस के साथ ही साथ कुछ एक्सपर्ट्स ने भी Suryakumar Yadav के फॉर्म पर सवाल उठाना शुरू किया है..

Suryakumar Yadav : अफसोस की बात है की IND vs WI के बीच खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 6 विकेट से एक बड़ी हाल झेलनी पड़ी है, जैसा की मैच में आप लोगो ने भी देखा होगा की इस मैच में भारत ने काफी खराब बैटिंग प्रदर्शन दिखाया है। इस मैच में एक बार फिर कुछ भारतीय स्टार बल्लेबाज़ समेत Suryakumar Yadav फ्लॉप साबित हुए है, T20 के नंबर एक बल्लेबाज़ Suryakumar Yadav लंबे वक़्त से वनडे में नाकाम होते दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में वनडे टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े होने लाज़मी है..

साल 2021 में वनडे में डेब्यू करने वाले Suryakumar Yadav के लिए अब तक यह फॉर्मेट कुछ साबित नहीं हुआ है, अब तक खेले गए 25 मैचों में Suryakumar Yadav ने 476 रन बना रहे हैं। T20I में 175 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,500 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में केवल एक नाम शामिल है – Suryakumar Yadav, लेकिन वही वनडे में लगातार उनका प्रदर्शन खराब रहा है..

Suryakumar Yadav : उनके T20I रन 46.52 के औसत से आए हैं। टी20ई में 1,500 से अधिक रन बनाने वाले केवल दो बल्लेबाजों का औसत उनसे बेहतर है: विराट कोहली और मोहम्मद रिज़वान। दोनों का स्ट्राइक रेट 140 से कम है..

कौन निभाएगा फिनिशर की भूमिका :

Shreyash Aiyer और Rishabh Pant के अनुपलब्ध होने के कारण, भारत ने मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत Suryakumar Yadav को अपने नामित नंबर 4 के रूप में की, उन्होंने दो गोल्डन डक के बाद, उन्हें तीसरे मैच के लिए नंबर 7 पर धकेल दिया गया। जबकि उन्हें एक और गोल्डन डक मिला, ऐसा महसूस हुआ कि निचले मध्य क्रम में एक भूमिका उनके लिए अधिक उपयुक्त होगी, अब बड़ा सवाल ये है की विश्व कप सर पर है और ऐसे में Suryakumar Yadav के लिए कम समय में टीम में अपनी जगह बनाना मुश्किल साबित हो सकता है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *