1000 213 total views , 1 views today
सतना। जिला चिकित्सालय सतना में पहली बार महिला मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के बीच 26/11/23 को सुबह 9बजे से सन स्पोर्ट अरेना क्लब में आयोजित किया गया, टीम ए की कप्तानी डॉ विजेता राजपूत और उप कप्तान अर्पिता शुक्ला तथा टीम बी की कप्तानी डॉ पूजा गुप्ता और उप कप्तान श्वेता सिंह ने की, इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजीव प्रजापति और प्रदीप तिवारी रहे उपस्थित।
ये रहा मैच का लेखा जोखा :
जिला चिकित्सालय सतना में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत पहली बार महिला मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के बीच सुबह 9बजे सन स्पोर्ट अरेना क्लब में राष्ट्रगान के साथ सुरु किया गया टीम ए की कप्तान अर्पिता शुक्ला ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला लिया तथा टीम बी की कप्तानी स्वेता सिंह ने की उनकी टीम ने 54 रन का टारगेट दिया टीम ए ने 7 ओवर में मैच 5 विकेट से जीता इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ संजीव प्रजापति और प्रदीप तिवारी रहे इस अवसर पर डॉ विजेता राजपूत,डॉ पूजा गुप्ता, डॉ शरद दुबे, डॉ सुधांशु ने टीम की हौसला अफजाई की।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist