कल रीवा रोड तो आज स्टेशन रोड जानिए सतना में अब किस जगह का हट सकता है अतिक्रमण, लोकसभा से पहले अतिक्रमण रुकवाकर समाज सेवियों के पास दिल जीतने का मौका?

Loading

सतना। शहर में पसरे अतिक्रमण से तो हर सतना वासी परिचित और परेशान है, लेकिन वही दूसरी तरफ कुछ ही दिन पहले सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने खुद नगर निगम, यातायात पुलिस एवं अतिक्रमण दस्ते को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के आदेश दिए है, जिसके बाद नगर निगम आयुक्त द्वारा 20 दिसंबर को नगर निगम के फायर अधिकारी आरपी परमार को अतिक्रमण दस्ते का प्रभार दे दिया गया है।

बता दे की नगर निगम के फायर अधिकारी आरपी परमार ने अतिक्रमण दस्ते की कमान संभालते साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का बेड़ा अपने सर पर उठा लिया और वो प्रभारी बनते साथ ही अगले ही दिन यातायात पुलिस के साथ शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए रोड पर उतर गए और कार्यवाही शुरू करदी। नतीजा ये रहा की पहले ही दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अतिक्रमण हटने के चलते व्यवस्थित दिखाई पड़ने लगा। जिसके बाद आज अतिक्रमण दस्ते द्वारा आज स्टेशन रोड, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के बाहर अतिक्रमण हटाया गया लेकिन अतिक्रमण हटाने वाले दल के निकलते ही फिर सजी रजाई गद्दा की दुकानें, बेखौफ दिखे सड़क में अतिक्रमणकारी, लेकिन अधिकारियों द्वारा फिर से कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया है।

जन प्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों के लिए मौका:

सूत्रों के अनुसार शहर में हट रहे अतिक्रमण को जन प्रतिनिधि एवं समाज सेवी एक मौके के तौर पर देख रहे है, देखा तो ये भी गया है की अतिक्रमण दस्ते द्वारा अतिक्रमण धारियों का सामान नगर निगम पहुंचते ही सिफारिशों का दौर भी शुरू हो जाता है, वहीं आम लोगो से बात चीत करने के दौरान लोगो ने कहा की हमारा सब कुछ इन रोड में फैली दुकानों से ही है, हम रोज़ कमाने खाने वाले लोग है, और इस तरह की कड़ी कार्यवाही से हम कही के भी नही रहेंगे और जो हमें हमारी इस मुसीबत से आज़ादी दिलवाएगा वही हमारे लिए मसीहा होगा।

अब कहा का हट सकता है अतिक्रमण :

विश्वस्नीय सूत्रों की माने तो रीवा रोड, स्टेशन रोड समेत कुछ जगहों का अतिक्रमण तो हटा दिया गया है लेकिन सिंधी कैंप गौशाला चौक समेत बिजी इलाके अभी भी बचे है जो अतिक्रमण दस्ते का नेक्स्ट टारगेट हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *