एकेएस विश्वविद्यालय के योग छात्र अंकित फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अष्टम स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित।

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के एम.ए. योग छात्र अंकित फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अष्टम स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित हुए है। कार्यक्रम मे देश के 30 युवाओं को राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार मिला। 3 फरवरी 2024 को युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा अष्टम स्थापना दिवस समारोह सह राष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम थीम-राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका का आयोजन छपरा के मौलाना मजहरूल हक, एकता भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज,एनएसएस के पूर्व समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्र देवी, उप मेयर रागिनी देवी, छपरा सदर एसडीओ संजय कुमार राय,ललित कुमार नीतू सिंह अंग्रेज सिंह आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए 30 युवाओं को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के आधार पर तथा हमारे सपनों के भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए, प्रेरणा दूत पुरस्कार -2024 से सम्मानित किया गया। प्रेरणा दूत पुरस्कार पाने वालों में मुख्य रूप से उत्कलनी पठान,हेमा मालिनी नरेश कुमार प्रिया कल्चुरिया, ज्योति मौर्य, इमरोज मलिक, शिफा मुस्कान, महर्षि कलिता सुनंदन दे,अनामिका सरकार, अन्य खान, अल्लूरी अभिलाष, रुचि शुक्ला, गेटिंग ग्रेटर, मानसी पांसुरिया, मोहित सोलंकी, चौहान किरण, ललित कुमार, अमित माझी, आदित्य, सचिन ,शिल्पी दीक्षांत अभिषेक अंकित, अक्षय कुमार, रितेश कुमार, रुचि मिश्रा ओम प्रकाश आजाद सुमित्रा पाल शामिल थे।इसमें हरियाणा, छत्तीसगढ़, नागालैंड ,बिहार, दिल्ली राजस्थान मध्यप्रदेश, गुजरात नागालैंड आदि के युवाओं ने अपनी परंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम मे एकेएस विश्वविद्यालय के छात्र को मिले पुरस्कार पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, योग विभाग अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिवारी और विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ सभी वरिष्ठ जनों ने छात्र अंकित की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *