60 फ़ीसदी अंक लाने पर भी मिलेगा लैपटॉप, अब 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला..

Loading

450 में सिलेंडर : सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलान, 12वीं कक्षा में 60 फ़ीसदी अंक लाने पर भी लैपटॉप, गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा..

LPG Cylinder 450 : मध्य प्रदेश में BJP की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान खरगोन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। चौहान ने कहा कि अब सिर्फ उज्ज्वला योजना वालों को ही बल्कि बिना उज्ज्वला योजना वालों को भी हमेशा 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके लिए वो लिस्ट तैयार करवा रहे हैं..

LPG Cylinder 450 Madhya Pradesh में सभी को हमेशा 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर :

LPG Cylinder 450 : राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि पहले उन्होंने बहनों को सावन के महीने में तोहफा दिया था, उन्हें सावन महीने में अपनी गरीब बहनों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में देंगे और सभी बहनों की चेहरे में मुस्कुराहट बिखेरेंगे, और दूसरी ओर लैपटॉप की बात को भी लेकर..

LPG Cylinder 450 : उन्होंने कहा कि मैं उज्ज्वला में तो पैसे डालूँगा ही , लेकिन जो ग़ैर उज्ज्वला वाले हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन करवा रहा हूँ। इसके साथ ही गैर उज्ज्वल वालों को भी पैसे मिलेंगे। और अब सुनों , केवल सावन के महीने में नहीं, हमेशा 450 रुपए में ही गैस दूंगा ग़रीब बहनों को, इस फैसले से वाकई कही न कही सभी बहनों के चेहरे में मुस्कुराहट आ गई है। लैपटॉप के बारे में जानकारी हम आपको आने वाले आर्टिकल्स में देंगे इसीलिए आप हमारे साथ जुड़े रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *