एचडीएफसी बैंक के सहयोग से एकेएस में रक्तदान महादान का आयोजन, 55 ब्लड डॉनर्स को गिफ्ट एवम फलाहार की व्यवस्था की..

Loading

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में राष्ट्रीय सेवा योजना, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के द्वारा 4 नवंबर 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी एवं डायरेक्टर अमित कुमार सोनी उपस्थित रहे..

कार्यक्रम के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर अनुराग तिवारी, डॉ. राजभान सिंह, विनोद त्रिपाठी, अरुणेन्द सोनी एवं छात्र कोऑर्डिनेटर ने संचालन मे मदद की। डॉ.महेंद्र तिवारी, डॉ. दीपक मिश्रा, एचडीएफसी बैंक से प्रज्जवल ढोक,क्लस्टर हेड सतना ने इस कार्यक्रम का प्रबंधन किया। एचडीएफसी बैंक ने सभी 55 ब्लड डॉनर्स को गिफ्ट एवम फलाहार की व्यवस्था की। एचडीएफसी से प्रज्जवल ढोक, क्लस्टर हेड, सतना,राहुल वर्मा, ऑपरेशंस मैनेजर,सतना, चंद्रप्रताप मिश्रा,सहायक ऑपरेशंस मैनेजर, सतना,सौहार्द बघेल, स्वर्ण ऋण मैनेजर, शाहरुख खान,शशांक मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव की उपास्थिती रही ।समरितन सोसाइटी के फादर मि.आजो ने भी रक्त दान किया। जिला चिकित्सालय से आए हुए स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया..

कार्यक्रम के सफल आयोजन में फैकल्टी और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस सफल आयोजन हेतु कंप्यूटर साइंस विभाग के हेड डॉ अखिलेश ए वाऊ ने विश्वविद्यालय परिवार,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को शुभकामनाएं दी उन्होंने एचडीएफसी बैंक एवम जिला चिकित्सालय को धन्यवाद प्रेषित किया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *