सतना। शहर में रमज़ान के पावन पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी चांद रात से 10 दिन की तराबीह का आयोजन शहर के नजीराबाद इलाके में स्थित मिर्जा पैलेस, सिकंदर मंजिल, नजीराबाद में किया जाना है, जिसकी शुरुआत आज रात 23 मार्च 2023 से होनी है..
तराबीह में हजरत हाफिज व कारी कुआ सेमरिया इमामत फरमाएंगे, तराबीह के आयोजक हाजी मोहम्मद सिकंदर बेग एवं जिया बेग ने सभी हज़रात से गुजारिश की है कि तराबीह में तशरीफ लाकर सवाब दारैन हासिल करे..
अर्जमन्द : हाजी मो. सिकंदर बेग /
: जिया बेग 9303312361 ..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸