(मध्य प्रदेश) दिग्विजय बोले : भाजपा भ्रष्टाचार की है वॉशिंग मशीन, वहां पहुंचते ही नेताओं के सारे दाग धुल जाते हैं…..

Loading

सतना। (MADHYA PRADESH) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर करारा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार की वॉशिंग मशीन है, वहां जाते ही नेताओं के सारे दाग धुल जाते हैं ।

दिग्विजय सिंह ने रविवार को रीवा की मनगवां और त्योंथर विधानसभा सीटों पर जीत का मंत्र फूंका, साथ ही दोहराया कि एकजुटता से ही सफलता मिलेगी, उन्होंने इस दौरान भाजपा पर तीखा हमला भी बोला, उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार की वॉशिंग मशीन है, वहां जाते ही नेताओं के सारे दाग धुल जाते हैं ।

दिग्विजय सिंह विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती के लिए संगठन की बैठकें ले रहे हैं, पहले चरण में उनका फोकस चार से ज्यादा बार हारी सीटों पर है, रीवा की मनगवां व त्योंथर सीट भी पिछले कई चुनावों से कांग्रेस की झोली में नहीं आ पाई है, दिग्विजय ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में एमएम कांग्रेस के मंडलम-सेक्टर अध्यक्षों की बैठकों में हिस्सा लिया, भाजपा वाले फर्जी मतदान करवाते हैं दिग्विजय ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग जीत हासिल करने के लिए फर्जी मतदान करवाते हैं, बाहर के लोगों का नाम जुड़वाते हैं, वही लोग फिर भाजपा के पक्ष में मतदान करते हैं, इसे रोकने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय होने की जरूरत है, बूथ पर मेहनत करेंगे तो अपने आप जानकारी लग जाएगी कि कौन-कौन बाहर से आया है, और फिर फर्जी मतदान रोका जा सकता है।

मनगवां क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में दिग्विजय सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को घर से निकलकर सड़कों पर जनता की लड़ाई लड़ना होगी, नेताओं और कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाने होंगे, अब निर्णायक लड़ाई लड़ने का समय आ गया है, त्योंथर में उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में ऐसी सरकारें हैं जिनकी जनविरोधी नीतियों ने आम जनता का जीना बेहाल कर रखा है, गरीब और गरीब, अमीर और अमीर होता जा रहा है, मैं हमेशा कहता हूं कि कांग्रेस गरीबों की पार्टी है और भाजपा अमीरों की पार्टी है, कांग्रेस ने अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाया और वह पैसा गरीबों के उत्थान में लगाया, भाजपा सरकारों ने गरीब व मध्यम वर्ग की जेब से पैसा निकालकर दो-चार उद्योगपतियों को दे दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *