AKS : समाजसेवी अजय सोनी के नेतृत्व में शोभायात्रा का हुआ भव्य स्वागत, सैकड़ों लोग रहे शामिल….

Loading

सतना। भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चेटीचंड पर्व पर समाज द्वारा निकाली गई भगवान श्री झूलेलाल जी की शोभा यात्रा का समाजसेवी अजय कुमार सोनी के नेतृत्व में फूलचंद चौक मे पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया साथ ही शोभा यात्रा में सम्मिलित लोगों सहित शहर वासियों को मिक्स फ्रूट जूस वितरण कर यात्रियों का उत्साहवर्धन किया गया ।

इस अवसर पर पार्षद तिलक राज सोनी राम कुमार विश्वकर्मा अजय सिंह संजू रमेश तिवारी अविनाश मिश्रा ध्रुव कुमार पटेल अरविंद शर्मा अजीत पांडे आकाश नामदेव विश्वदीप पांडे नीरज चौधरी दीपेंद्र सिंह मनोज चौधरी कमलापति त्रिपाठी वीरेंद्र कुशवाहा अशोक मिश्रा प्रणव ठाकुर प्रकाश चतुर्वेदी सरजू कुशवाहा कृष्णा सोनी राजू द्विवेदी महेंद्र कुशवाहा अमान खान नीरज पाठक रजनी सोनी गणेश सोनी सहित सैकड़ों की तादाद में गणमान्य नागरिक फूलचंद व्यापारी चौथ के व्यापारी गण सहित लोग उपस्थित थे भगवान झूलेलाल जी की शोभायात्रा का लोगों ने जिस प्रकार से गर्मजोशी का स्वागत स्वागत किया वह देखने लायक था..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *