AKS: एकेएस विश्वविद्यालय सतना के जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं रिसर्च डायरेक्टरेट के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ..

Loading

सतना। राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ डॉक्टर जीएस रंधावा के मुख्य आतिथ्य में हुआ जो भारतवर्ष के प्रसिद्ध वैज्ञानिक है इस राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन हेतु नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस नाशी से वित्तीय सहयोग प्राप्त हुआ है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर जी एस रंधावा ने रिसर्च के महत्व के बारे में बताया और रिसर्च करने से पहले मेथोडोलोजीऔर रिसर्च गैप्स ढूंढने के लिए अच्छी बुक पढ़ने के बारे में पार्टिसिपेंट्स को प्रेरित किया ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बीए चोपड़े एडवाइजर टू चांसलर एकेएस यूनिवर्सिटी ने अपने उद्बोधन में रिसर्च और डेवलपमेंट पर बात की और रिसर्च पब्लिकेशन के महत्व के बारे में बताया प्रोग्राम कन्वीनर प्रोफ़ेसर शिवेश प्रताप सिंह भोपाल चैप्टर नाशी ने कहां की रिसर्च के लिए ऐसी वर्कशॉप काफी महत्वपूर्ण होती है प्रोफेसर एसएस तोमर डायरेक्टर रिसर्च ने सभी को एकेएस यूनिवर्सिटी में होने वाली होने वाली रिसर्च और डेवलपमेंट एक्टिविटीज के बारे में बताया ।

प्रोग्राम शेयर प्रोफेसर बी अंजोरी प्रोफेसर एमेरिटस बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल ने अपने ऑनलाइन उद्बोधन में स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए प्रेरित किया और रिसर्च के विभिन्न फील्ड्स के बारे में जानकारी प्रो बी एन जोहरी प्रोग्राम चेयर डॉ विनोद परमेश्वरण प्रिंसिपल साइंटिस्ट सीएसआइआर एनआईआईएसटी तिरुअनंतपुरम ने वर्चुअली संबोधित किया उन्होंने रिसर्च को अच्छे.अच्छे बुक्स पढ़ने के लिए बताए और अच्छी बुक्स के उदाहरण भी दिए ताकि वह रिसर्च से जुड़ी हुई हर समस्या को हल कर पाए इस नेशनल वर्कशॉप के कोकन वेदर प्रोफेसर कमलेश चौरे और डॉक्टर नीरज वर्मा रहे कार्यशाला के विषय में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कमलेश चौरे जी ने बताया कि 27 से 31 मार्च तक आयोजित होने वाली इस कार्यशाला के दौरान संपूर्ण भारत वर्ष के प्रसिद्ध शिक्षण एवं शोध संस्थानों से वरिष्ठ वैज्ञानिक प्राध्यापक रिसर्चर मेथाडोलॉजी के विभिन्न पहलुओं पर अपने व्याख्यान देंगे कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को क्लेरिवेट एनालिटिक्स एसपीएसएस प्लेगेरिज्म रेक्टिफिकेशन एवं करंट ट्रेंड्स इन रिसर्च मेथाडोलॉजी के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अश्विनी वाऊ प्रोफ़ेसर बायो टेक्नोलॉजी ने किया ।

प्रोफेसर जीपी रिछारिया ने स्वागत उद्बोधन दिया इंजीनियर आरके श्रीवास्तव एडमिनिस्ट्रेटर इंजीनियरिंग ने धन्यवाद किया राष्ट्रीय कार्यशाला के मंच पर प्रोफेसर जीसी मिश्रा स्टूडेंट वेलफेयर और एकेएस यूनिवर्सिटी के सीओई डॉ शेखर मिश्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अश्विनी वाऊ और डॉक्टर आशुतोष पांडे हैं जबकि कोऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्रीअसिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रेनी निगम डॉक्टर दीपक मिश्रा हैं कार्यक्रम में कीर्ति समदरिया इंजीनियर अर्पित श्रीवास्तव प्रिया द्विवेदी पारस कोसे धीरेंद्र मिश्रा पीयूष कांत राय विवेक अग्निहोत्री मोनिका सोनी शिल्पी सिंह और रामजी सिंह की भी अहम भूमिका है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *