(मध्य प्रदेश) के सतना जिले में शिवराज सरकार के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल की दरियादिली ने कुछ लोगों को 1 नई जिंदगी देदी है, राज्यमंत्री ने देखा की सड़क हादसे में 2 लोग बीच सड़क तड़प रहे थे, तभी राज्यमंत्री ने बिना देर किए अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों की मदद की और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया जिससे उनका सही इलाज हो सका….
राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है, वो सड़क हादसे में घायल लोगों को खुद अपने गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे है, दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र के गोरसरी घाटी में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसा हो गया था….
इसमें 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इस दौरान उसी रास्ते से गुजर रहे प्रदेश के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर अमरपाटन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, यहां उन्होंने घायलों को अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया, साथ ही उनके इलाज के लिए डॉक्टरों को दिशा-निर्देश भी दिए, मंत्री की दरियादिली का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं….
जानकारी के अनुसार जिन घायलों की राज्यमंत्री ने मदद की है, उन घायलों की पहचान मैहर निवासी मोहम्मद रईस और रशीदा बेगम के नाम से हुई है, 2 लोग घायल हुए हैं, रशीदा बेगम की हालत गंभीर होने की वजह से तत्काल जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर कराया गया, इसके बाद घायलों के इलाज के लिए सतना सीएमएचओ को निर्देश दिए गए….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸