SATNA NEWS : अवैध रूप से गांजा की बिक्री करने वाले आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, थाना सिंहपुर की कार्यवाही….

Loading

(श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरी. शैलेन्द्र पटेल व्दारा गठित टीम थाना सिंहपुर द्वारा पुलिस कार्यवाही)

सतना। दिनांक 15/04/23 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम शिवराजपुर मे तीरथ प्रसाद त्रिपाठी अपने घर के पीछे गाँजा बेचने के लिए बैठा है, यदि तत्काल कार्यवाही की गई तो उसे पकडा जा सकता है, विलंब होने पर गांजा को खुर्दबुर्द कर देगा मुखबिर की सूचना तस्दीक कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ गवाह के मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम शिवराजपुर संदेही के घर के पास कार्यवाही हेतु पहुंचे, जहां पर एक व्यक्ति झोला लिये बैठा था, जो पुलिस को आया देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पास मे रखे झोला सहित पकडा, जिसे अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा, जिसने अपना नाम तीरथ प्रसाद त्रिपाठी पिता खुम्मी त्रिपाठी उम्र 40 वर्ष निवासी शिवराजपुर थाना सिंहपुर जिला सतना का होना बताया,संदेही तीरथ प्रसाद त्रिपाठी एवं संदेही के पास में मिले झोला की तलाशी ली गई, तो झोले में दो पालिथीन के पोटली रखे पाई गई, जो पोटलियो को खोलकर देखा व सूंघकर, रगडकर, जलाकर स्वयं एवं गवाहानों से चेक कराया तो दोनों पोटली में मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया….

मादक पदार्थ गांजा को मौके पर दोनों पोटली को खोलकर समरस किया गया तथा मौके पर तराजू कांटा एवं बांट का भौतिक सत्यापन कर रामपाल कुशवाहा से समक्ष गवाहान उपरोक्त के तौल करायी गयी तो मादक पदार्थ गाँजा 450 ग्राम कीमती 4500 रू. का होना पाया गया मौके पर मादक पदार्थ गाँजा का परीक्षण कराये जाने हेतु 25 – 25 ग्राम के दो अदद सेम्पल तैयार किये जाकर शेष मादक पदार्थ गाँजा 400 ग्राम साक्षी सुन्दरम त्रिपाठी उर्फ उल्ली पिता राजेश उर्मलिया उम्र 24 वर्ष एवं पंकज कोरी पिता अलोक कोरी उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी दशमामींल थाना सिंहपुर के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के समय जप्त किया ,आरोपी तीरथ प्रसाद त्रिपाठी पिता खुम्मी त्रिपाठी उम्र 40 वर्ष निवासी शिवराजपुर थाना सिंहपुर जिला सतना का कृत्य धारा 8/20B एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाये जाने एवं गाँजा की मात्रा 450 ग्राम होने से जुर्म जमानती होने से धारा 41(1) जा.फौ. की नोटिस तामील कर माननीय न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया । वापसी पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया….

आरोपी का नाम: तीरथ प्रसाद त्रिपाठी पिता खुम्मी त्रिपाठी उम्र 40 वर्ष निवासी शिवराजपुर थाना सिंहपुर जिला सतना

(1).जप्ती मात्रा – 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 4500 रूपये..

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी उप निरी. शैलेन्द्र पटेल, सउनि दीपक कुमार,आर.कमलेश प्रजापति,अमितेश जायसवाल,म.आर.कुसुमलता सिंगरौल आर.लोकेश परमार,आर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *