SATNA NEWS : गुरुकुलम परिवार एवं लैपिनोज पिज़्ज़ा (आदित्य सिंह) द्वारा गुरुकुलम विद्यालय के छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के पहले पार्टी का आयोजन….

सतना। आज लेपिनोज़ पिज़्ज़ा, मारियो स्ट्रीट, एवं राधा रेजिडेंसी (आदित्य सिंह) जी के द्वारा गुरुकुलम विद्यालय के विद्यार्थीयो को ग्रीष्मकालीन के पहले एक फेयरवेल पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया, इस पार्टी में बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया एवं इस पार्टी में लेपिनोज़ पिज़्ज़ा, मारियो स्ट्रीट एवं राधा रेसिडेंसी की तरफ से बच्चों को विभिन्न प्रकार के पिज्जा,कप केक और आइसक्रीम प्रदान किए गए….

राधा रेजिडेंसी के संचालक श्री आदित्य सिंह द्वारा बच्चों को संगीत डांस और गेम जोन आदि के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया । इन सभी गतिविधियों में सभी छात्र छात्राओं ने तथा सभी शिक्षक गणों ने भरपूर आनंद उठाया, जिसके लिए विद्यालय परिवार आदित्य सिंह जी के लिए आभारी है, बच्चों ने भी इस पार्टी का भरपूर आनंद उठाया तथा मुस्कुराते हुए चेहरे लेकर अपने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों मे चले गए….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *