सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के कला विभाग में 6 मई को विभिन्न सांस्कृतिक ललित कला गतिविधियों के कार्यक्रम में प्रति कुलपति विकास डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव मुख्य अतिथि एवम डीन,विधि संकाय डॉ सुधीर कुमार जैन अध्यक्ष की भूमिका मे रहे, भाषण ,रंगोली ,मेहेंदी ,पेंटिंग व पोस्टर प्रेजेंटेशन विधाओं के आयोजन में भाषण का विषय गरीबी वरदान या अभिशाप ,क्या संविधान सचमुच संकट में है, रंगोली का विषय भारतीय त्यौहार ,मेहेंदी का विषय दुल्हन मेहेंदी ,पोस्टर प्रेजेंटेशन की थीम पर्यावरण संरक्षण ,पेंटिंग की थीम महिला सशक्तिकरण रखा गया….
भाषण प्रतियोगिता में जहां आमिर हसीब सिद्दकी,हरिशंकर कोरी व शशिकान्त दुबे वहीं मेहेंदी ,रंगोली ,पोस्टर प्रेजेंटेशन व पेटिंग में प्राची सिंह ,डॉ पुष्पा सोनी ,डॉ शिखा त्रिपाठी ,श्रद्धा पाण्डेय ने निर्णायक की भूमिका अदा की, इन प्रतियोगिताओं में भाषण प्रतियोगिता में बीए द्वितीय सेमेस्टर के आदर्श वर्मा ,रंगोली में बीए द्वितीय सेमेस्टर की सुलोचना साहू ,मेहेंदी में बीए द्वितीय सेमेस्टर की मानशी ,पोस्टर प्रेजेंटेशन में एमए चतुर्थ सेमेस्टर की पलक तथा पेंटिंग में बीए द्वितीय सेमेस्टर की संजना निषाद ने प्रथम स्थान अर्जित किया। कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एम.एस.बेग ने कार्यक्रम पर चर्चा की एवम सहायक प्राध्यापक राजीव बैरागी ने अपने उदबोधन से उत्साह वर्धन करते हुए करियर में इन गतिविधियों की उपयोगिता को रेखांकित किया, सहायक प्राध्यापक गौरव सिंह ने अपनी मौलिक कविताओं से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की । कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ.एम.एस.बेग एवं विभाग के समस्त शिक्षक राजीव बैरागी,प्राची सिंह,डॉ पुष्पा सोनी ,गौरव सिंह,अश्वनी कुमार ओमरे व छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, डॉ पुष्पा सोनी द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम की सफलता पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रति कुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,एडवाइसर टू चांसलर,प्रो बी.ए.चोपडे,डीन समाज विज्ञान संकाय ने प्रसन्नता व्यक्त की, कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के शिक्षक अश्विनी कुमार ओमरे द्वारा किया गया….
प्राची सिंह द्वारा परिणाम व पुरस्कार वितरण की घोषणा की गई, पूरे कार्यक्रम में विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दर्ज की व कार्यक्रम को सफल बनाया….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸