Eyes Checkup: महा नेत्र शिविर का हुआ समापन तीन दिन में 5000 से ज्यादा लोगों के नेत्रों का निशुल्क इलाज कई मायनों में ऐतिहासिक….

Loading

SATNA NEWS: सतना । जिले के इतिहास में पहली बार नि:शुल्क महा तीन दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन संपन्न हुआ, मधुरिमा सेवा संस्कार फाउंडेशन एवं आईएमएस फाउंडेशन द्वारा सतना के सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत 8 मई 2023 को हुई थी, बुद्धवार को तीसरे दिन दिनांक 10 मई को 1500 से ज्यादा मरीजों का इलाज किया गया..

गौरतलब है कि, इस शिविर में दर्जनों डॉक्टरों की टीम लोगों का इलाज करने बैंगलोर और भोपाल से आई थी और तीसरे दिन करीब डेढ़ हजार लोगों का इलाज हुआ, मरीजों की जांच, दवा और चश्मे और आंखों का ऑपरेशन पूर्णतः निशुल्क रहा, मरीजों लिए खाने की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी, सतना में आपने इस तरह का यह पहला नेत्र शिविर है, श्री उत्तम जी बैनर्जी, प्रांत कार्यवाह महाकौशल के नेतृत्व में आईएमएस फाउंडेशन की सीएसआर हेड डॉ. स्वप्ना सिंह ने इसे लीड किया..

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवा भारती, भारत विकास परिषद, अमरज्योति एवं सक्षम जैसी सेवा संस्थाएं भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दे रही हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारणी सदस्य इंद्रेश कुमार जी, आयुक्त निशक्तजन मध्य प्रदेश शासन अध्यक्ष संदीप रजक जी, आरएसएस के क्षेत्र कार्यवाह उत्तम बनर्जी जी, बीजेपी जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा जी , विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सतीश सुखेजा जी,कार्यक्रम की अध्यक्ष कर रहे विभाग संघ संचालक डॉक्टर माणिक चंद जी, एकेएस यूनिवर्सिटी के संस्थानक अनंत सोनी जी, सक्षम से जाग्रत कपूर जी, और आईएमएस की सीएसआर हेड डॉक्टर स्वप्ना सिंह मौजूद रही, समापन के अवसर पर धन्यवाद संबोधन में डॉक्टर स्वप्ना सिंह ने कहा कि मैं अपनी जन्मभूमि और भगवान श्रीराम की कर्म भूमि में अपने लोगों के बीच रह कर लोगों की सेवा करना चाहती हूं, उत्तम बैनर्जी जी ने कहा कि सतना को उसकी बेटी मिल गई है जो यहां पर रह कर अपने लोगो की सेवा करना चाहती है, मुख्य अतिथि इंद्रेश कुमार ने सेवा को और बड़े स्तर पर ले जाने के लिए प्रेरित किया और डॉक्टर स्वप्ना सिंह को बधाई और आशीर्वाद दिया….

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मणिकांत माहेश्वरी जी, ममता पांडे जी, हरिओम गुप्ता जी, मनोहर दिग्वानी जी सहित समाज में सेवाए दे रही संस्था के प्रमुख जन रहे उपस्थित, कार्यक्रम के अंत में इस शिविर में अपनी सेवाए दे रहे डॉक्टर्स, टेक्नीशियन, वालंटियर्स का मोमेंटो दे कर सम्मान किया गया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *