SATNA NEWS: सतना जिले में जेल में बंद कैदी बना दूल्हा, पुलिस बनी बाराती, आपने कभी नही सुनी होगी ऐसे अनोखे विवाह की कहानी, जानिए पूरा मामला….

Loading

सतना। जिले की मैहर विधानसभा के नादान देहात के करुआ गांव में रामनरेश चौधरी की पुत्री के साथ तय किया गया था, इसी बीच जिले में शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर एक दूल्हे की बारात में पुलिस बाराती बनी है, यह मामला शहर के घूरडांग इलाके का है, जहां का निवासी विक्रम चौधरी नामक युवक को 14 मई को कोलगवां पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था, उसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मुकदमा कायम कर न्यायालय में पेश किया था, इसके बाद आरोपी विक्रम चौधरी सलाखों के पीछे पहुंच गया था….

आरोपी विक्रम चौधरी का विवाह 16 मई को जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र के नादान देहात के करुआ गांव में रामनरेश चौधरी की पुत्री के साथ तय किया गया था, आरोपी विक्रम चौधरी की शादी को लेकर उसके परिजनों ने न्यायालय में अपील की थी, जिसके बाद न्यायालय से आरोपी को शादी के लिए कुछ समय की मोहलत उपलब्ध करा दी गई और दूल्हा पुलिस अभिरक्षा में बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचा….

उसने पूरी रीति रिवाज के साथ विवाह किया, इस बारात में बाराती तो थे ही लेकिन पुलिस भी दूल्हे के संग बाराती बनी, वहीं दूल्हे-दुल्हन दोनों पक्ष ने पुलिस और न्यायालय को धन्यवाद भी दिया, शादी की मोहलत मिलने से परिजनों की चेहरे में खुशी का माहौल था, मीडिया से बात करते हुए दूल्हे विक्रम चौधरी ने अपनी खुशी जाहिर की और उसने कहा कि मैं शासन प्रशासन को धन्यवाद करता हूं, हमने न्यायालय में अपील की थी, जिससे कि पुलिस ने मेरा पूरा सहयोग किया है….

वहीं दूल्हे की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर विजय त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त विक्रम चौधरी सतना के घूरडांग का निवासी है, जोकि आबकारी अधिनियम 34/2 का अभियुक्त है, न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया था, क्योंकि 16 मई की उसकी शादी थी और दूल्हे के परिजनों ने न्यायालय में आवेदन किया था, ऐसे में न्यायालय का निर्देश आया कि दूल्हे का पुलिस सुरक्षा के साथ का विवाह संपन्न कराया जाएगा और पुनः उसे जेल में दाखिल कर दिया जाएगा, उन्होंने कहा शाम 6:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक का समय न्यायालय द्वारा दिया गया था, 8 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था के बीच में दूल्हे का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें पुलिस लाइन से छह पुलिसकर्मी और कोलगवां थाने से दो पुलिसकर्मी मौजूद रहे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *