wtc final 2023 : भारत ऑस्ट्रेलिया से हारा, ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया, आईसीसी के फाइनल में लगातार चौथी हार है, इसके साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल भी टूटा है…..
wtc points table.. wtc final 2023 : विश्व क्रिकेट में अपने रूतबे के बावजूद भारतीय टीम के आईसीसी खिताब जीतने पर लगा ग्रहण अभी टलने का नाम नहीं ले रहा और अब ऑस्ट्रेलिया से 209 रन से हारकर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब से वंचित रह गई है….wtc points table
wtc final 2023: जीत के लिए 444 रन के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य के जवाब में आखिरी दिन सभी की नजरें विराट कोहली और आईपीएल के ‘वंडर ब्वॉय’ रविंद्र जडेजा पर लगी थी लेकिन स्कॉट बोलैंड ने दोनों को एक ही ओवर में रवाना करके ऑस्ट्रेलिया की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ कर दी, भारत ने आखिरी दिन पहले ही सत्र में सात विकेट 70 रन के भीतर गंवा दिए और दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई। चयन के गलत फैसले हों या आईपीएल खेलने के परिणाम, बल्लेबाजों की नाकामी हो या गेंदबाजी आक्रमण की कमजोरी…. wtc final 2023
wtc final 2023 : सिक्के की उछाल के अलावा इस मैच में भारत के पक्ष में कुछ नहीं रहा, आईपीएल में रनों के अंबार लगाने वाले बल्लेबाजों के बल्ला मानो मौन हो, गेंदबाज दहशत पैदा नहीं कर सके, पिछली बार न्यूजीलैंड से हारने वाली भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वही कहानी रच गई….wtc final schedule 2023wtc final 2023: ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 469 रन के जवाब में भारत ने 296 रन बनाए थे, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित करके भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर चैपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। उसके बाद से टीम 2014 टी20 विश्व कप फाइनल ,2015 वनडे विश्व कप और 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल ,चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल, वनडे विश्व कप 2019 सेमीफाइनल, 2021 टी20 विश्व कप में सुपर 12 चरण में , 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (wtc final 2023) 2021 फाइनल हार गई….wtc final 2023….
wtc final 2023: भारत को उसके दमदार बल्लेबाजी क्रम ने पूरी तरह निराश किया, चंद रोज पहले ही (chennai super kings) चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल फाइनल में यादगार जीत दिलाने वाले जडेजा दो गेंद बाद विकेटकीपर को आसान कैच दे बैठे, रहाणे और केएस भरत ने कुछ अच्छे शॉर्ट लगाए लेकिन मिचेल स्टार्क ने वापसी करते हुए रहाणे को आउट किया, इसके बाद बस भारत की हार का इंतजार ही बाकी रह गया था, जो की हो गया इस बात से भारतीय फैंस बहोत ही नाराज़ और हताश है, उनका दिल टूट गया है, उन्होंने इससे बहोत अच्छे बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद टीम इंडिया से की थी….wtc final 2023: how can india qualify for wtc final next year : wtc final India lose : wtc final….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸