CITY KOTWALI SATNA: सतना कोतवाली पुलिस ने रात्रि में दुकान में ताला तोडकर चोरी करने वाले 03 चोरों को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार….

Loading

चोरों के कब्जे से चोरी गया मशरुका कीमती लगभग 15000/- रुपये का किया गया जप्त..

SATNA NEWS: इंचार्ज पुलिस अधीक्षक महोदय सतना अनिल सोनकर (अ.पु.अ.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही..

विवरण- दिनांक 11.06.2023 को फरियादी उस्मान अली पिता मोहम्मद अली उम्र 50 वर्ष निवासी सोहावल थाना सिविल जिला सतना ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती रात लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल के बाजू में मेरा मोटर स्टेयर का गोदाम है तथा मेरे गोदाम के बगल उमाकांत तिवारी की फल की दुकान है। मेरे गोदाम से सीसीटीव्ही कैमरा, डीव्हीआर, भील रिम , एवं नगदी रुपये तथा उमाकांत तिवारी की दुकान से नगदी पैसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। जिस पर थाना सिटी कोतवाली सतना मे अपराध क्रमांक 424/23 धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । दौरान विवेचना मे मामले मे मुखबिर मामूर किए गए । घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों को चैक किया गया । जो एक संदेही की पहचान पुलिस द्वारा की गई । संदेही को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई तो घटना को अपने अन्य दो साथियो के साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया….

SATNA NEWS: जो पुलिस द्वारा दोनो साथियों को भी बिना समय गंवाए तत्काल घेराबंदी करते हुए पकड लिया गया । तीनों के कब्जे से अलग-अलग चोरी गया मशरुका बरामद किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को जेल भेज दिया गया है….

जप्त मशरुका का विवरण – सीसीटीव्ही कैमरा, डीव्हीआर, भील रिम तथा दो नग मोबाईल कुल कीमती मशरुका लगभग 12000/- रुपये । गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-* 01- अखिल शर्मा पिता गौरव शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी प्रभात बिहार कालोनी सतना थाना सिटी कोतवाली जिला सतना02- बबली उर्फ शिवेन्द्र प्रताप सिंह पिता मंगलेश्वर सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी अहरी टोला महिला थाना के पीछे थाना सिविल लाईन जिला सतना03- नीरज सिंह चौहान पिता राकेश सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी अहरीटोला थाना सिविल लाईन सतना….

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय, प्र.आर. अवतार सिंह, प्र.आर. विजय लढिया, आरक्षक रघुवीर संह, आरक्षक अंजन राजपूत एवं अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *