सतना। AKS UNIVERSITY: एकेएस विश्वविद्यालय के पीएचडी स्कालर एल. एन. सोनी ने प्रो.अखिलेश ए. वाऊ के मार्गदर्शन मे जकार्ता,इंडोनेशिया की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस मे शोध पत्र प्रस्तुत किया।इस रिसर्च पेपर का शीर्षक गणितीय अंतर्दृष्टि के माध्यम से चेहरे का पता लगाने की तकनीक है। एल.एन.सोनी और प्रो.अखिलेश ए. वाऊ के इस पेपर को चेहरे की पहचान के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए सराहा गया है। उल्लेखनीय है की मि.सोनी एकेएस के कंप्युटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग मे पीएचडी स्कालर है। 16 से 17 जून 2023 को जकार्ता, इंडोनेशिया में आयोजित11th इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रिसेंट चेंजेज इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रस्तुत शोध पत्र, चेहरे का पता लगाने वाले एल्गोरिदम और उनकी अंतर्निहित गणितीय नींव की सावधानीपूर्वक खोज को प्रदर्शित करता है..
एल एन सोनी और प्रो. अखिलेश ए.वाऊ का पेपर विषय की पेचीदगियों पर प्रकाश डालता है, चेहरे का पता लगाने वाली प्रणालियों की सटीकता और दक्षता को बढ़ाने के लिए शोध पत्र को महत्वपूर्ण मान्यता, अत्याधुनिक अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए शोध पत्र को सराहा गया है। विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रोफेसर बी. ए.चोपडे एवं डॉ. जी के प्रधान ने कार्य को आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸