SATNA NEWS : सतना । शहर के सोहावल में स्थित श्री साईं लोटस सिटी में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लगातार तीन दिनों तक आयोजित होगा। इस मौके पर व्यंकट क्रमांक दो के प्राचार्य बृजेंद्र तिवारी, शिक्षक केपी सिंह परिहार, रामकरण गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर सीनियर सिटीजन पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण को बढ़ावा देने का संदेश दिया। गौरतलब है कि श्री साईं लोटस सिटी के डायरेक्टर नीरज चौरसिया द्वारा समाजसेवा के साथ-साथ सोसायटी में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने में अग्रणी योगदान रहता है। इसी कड़ी में सोसायटी में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर सतनावासियों सहित सोसायटी वासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया..
SATNA NEWS : इस मौके पर प्राचार्य बृजेंद्र तिवारी ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि हम लोगों को रोजाना एक पौधा लगाना चाहिए। क्योंकि जितने अधिक पौधे लगाए जाएंगे वे आने वाले समय में पेड का रूप लेकर वातावरण को शुद्ध रखेंगे। पौधारोपण कार्यक्रम में सेल्स हेड विशाल बुंदेला, सेल्स मैनेजर गौरव शर्मा, सेल्स टीम से युवराज बागरी, अभिषेक मिश्रा, सुयश तिवारी के अलावा कोवेंट कोर्ट मॉल इंचार्ज अतुल बर्मन व सोसायटी में पार्क व पेड़-पौधे की देखरेख करने वाले राम अवतार बुनकर मौजूद रहे..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸