Satna News :एक्सीडेंट में बाईक सवार तीन छात्रो की हुई मौत, वही दूसरी तरफ सतना नदी के पास बाइक सवार शिक्षक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर..

Accident Photo : SATNA। सतना जिले में बीती रात हुए खौफनाक और दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट में बाईक सवार तीन छात्रो की मौत हुई है, इस दर्दनाक घटना में तीनो मृतक छात्र नागौद थाने के वसुधा व खैरा के निवासी है, घटना बीती रात नागौद थाने के सितपुरा की घटना ने परिवार समेत आम जन को सदमे में डाल दिया है..

Accident Photo : वही अगर एक और हादसे की बात करे तो सतना नदी के पास बाइक सवार शिक्षक पंकज मिश्रा को अज्ञात वाहन ने जोर दार टक्कर मारी है, जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगो की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिला चिकित्सालय मे प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है, (Satna News) बता दे की पंकज मिश्रा माध्यम शाला सेमरी दुबे मे पदस्थ थे स्कूल जाते समय यह गंभीर हादसा हुआ..

रोड की बात की जाए तो, सतना नदी ब्रिज के आगे मैहर मोड़ की ओर तिराहे पर एक 3 फीट रेडियस का 1 फीट गहरा गड्ढा है, बड़ा ब्लैक स्पॉट है, जो (Satna News) हादसों को निमंत्रण दे रहा है, गड्ढा काफी बड़ा है और उसकी फोटो भी कुछ दिन पहले वायरल हुई थी, (Accident Photo) आए दिन वहा होते हैं हादसे, इसी स्थल पर हाई मास्ट लाइट भी महीनों से बंद है, जो की हालही में लगाई गई थी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *