थाना प्रभारी को गोली मारने वाला सब इंस्पेक्टर बर्खास्त, थाना प्रभारी खतरे से बाहर डॉक्टर्स द्वारा निकाली गई गोली, इलाज करने हेलीकॉप्टर से पहुंची थी डॉक्टर्स की टीम..

Loading

Rewa News : बता दे की बीते दिन गुरुवार को रीवा की के सिविल लाइन थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा को जान लेने के इरादे से गोली मार दी थी, जिसके बाद थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा को गंभीर अवस्था में आनन – फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा की हालत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे, साथ ही देर रात को आरोपी सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह को डीजीपी के निर्देश पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है..

पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया की दोपहर को लगभग 2 बजे रीवा के सिविल लाइन थाने में सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह और थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा के बीच काफी जोर से बातचीत और एक दूसरे पर चिल्लाने की आवाज आ रही थी, ये सुनकर थाने का पूरा स्टाफ सहम गया, और सब घबरा गए की आखिर क्या हो रहा है और क्या होने वाला है..

लगभाग 2.30 बजे थाना प्रभारी के रूम से फायरिंग की आई आवाज़ :

इसी बीच थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा के रूम से फायरिंग की आवाज आई जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कक्ष का दरवाजा खुलवाया और देखा तो सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह के हाथों में पिस्टल थी जबकि थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा घायल अवस्था में पड़े थे, इस घटना के बाद घायल टीआई को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को लगी, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली..

दोनो के बीच पिछले कई दिनों से चल रहा था विवाद:

स्थानीय पुलिस कर्मियों की माने तो से टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा और सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था, दरअसल उप निरीक्षक बीआर सिंह सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ थे, इसके बावजूद उनकी कार्यशैली से टीआई नाराज चल रहे थे, बताया जाता है कि टीआई ने बड़े अधिकारियों को सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर दूसरे थाने में करने की अनुशंसा की थी, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, और देखते ही देखते ये विवाद गोलीबारी तक पहुंच गया..

सफलता पूर्वक निकाल ली गई गोली टी.आई खतरे से बाहर :

गोली लगने के बाद थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा की हालत काफी नाज़ुक थी, आरोपी सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवाल्वर से उन पर फायर किया था। बताया जाता है कि थाना प्रभारी की गोली मारने के बाद सब इंस्पेक्टर ने खुद को कक्ष में बंद किया था और तब 2 से 3 फायर कक्ष में हुए थे, हालांकि थाना प्रभारी को उनके बाएं कंधे पर एक गोली लगी थी, जिसके बाद डॉक्टर्स की टीम हेलीकॉप्टर से इलाज करने पहुंची थी, फिलहाल टीआई हितेंद्रनाथ शर्मा के शरीर मे फंसी गोली को सफलता पूर्वक निकाल लिया गया है, और अब वो खतरे से बाहर बताये जा रहे है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *