Aks University : स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर एकेएस विश्वविद्यालय में कुल गीत का लोकार्पण, फिल्मों के ट्रेलर हुए रिलीज दो फिल्मों के ट्रेलर हुए रिलीज..

Loading

Aks University : एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने पॉडकास्ट के माध्यम से की सार्थक बातचीत, फहराया तिरंगा। सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल प्रांगण में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी जी ने झंडारोहण किया । सर्वप्रथम मां भारती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लंबी कड़ी के बाद कैडेट्स को पुरस्कृत भी किया गया। 77 वें स्वतंत्रता दिवस को गौरव पूर्ण ढंग से मनाते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने इस दिवस पर सभी को राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दी।आजादी के जो उद्देश्य थे उन पर खरा उतरने की उन्होंने सब को सलाह दी..

अधिकारों और कर्तव्यों पर उन्होंने कहा कि हम सभी को देश हित में सोचना चाहिए व कार्य भी करना चाहिए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य जनों ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने देशभक्ति का खूब समां बांधा। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में परेड राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूसीसी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई एनसीसी और उच्च कैडेट्स के शानदार परेड का निर्देशन कैप्टन रावेंद्र सिंह परिहार ने अथक परिश्रम करके किया और विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में उनके कुशल मार्गदर्शन की छठा देखते ही बन रही थी।ध्वजारोहण विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बीपी सोनी जी द्वारा किया गया। राष्ट्रगान तुलसी त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया । राष्ट्रीय सेवा योजना एवं विश्वविद्यालय कैडेट कोर के स्वयंसेवक परेड करते हुए मंच के सामने से निकले और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तो एक विहंगम दृश्य उपस्थित हुआ..

Aks University : राष्ट्रभक्ति का जज्बा हर सीने में फूट पड़ा ।कार्यक्रम स्थल में प्रमुख उद्बोधन डॉ.जी.एस.पांडे, डॉ. हर्षवर्धन,डॉ.आर. एस. त्रिपाठी का रहा। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने अपने हुनर का परिचय देते हुए कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संगीत वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति सत्यम त्रिपाठी एवं शैलेंद्र कुमार द्वारा दी गई। सांस्कृतिक निदेशालय के प्रोमो का विमोचन भी अवसर पर किया गया ।देश भक्ति गीत वंदे मातरम के साथ तुलसी त्रिपाठी ने सुर संगम की अनुपम छठा बिखेरी। मूक रामायण लोगों के आकर्षण का केंद्र रही जिसे सुमित एवं समूह ने प्रस्तुत किया। देशभक्ति गीत मेरा मुल्क मेरा देश मेरा हिंदुस्तान दिव्या के ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया और लघु फिल्म भुभुक्षा,सोनू कुमार सोनी के डायरेक्शन में बन रही एकेएस प्रोडक्शन की फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया जो काफी रोमांचक रहा भुभुक्षा मानव के लोग और लालच पर बनी हुई शॉर्ट फिल्म है। जिसकी लंबाई 5 मिनट रहेगी। एकेएस विश्वविद्यालय के आईटी हेड सोनू कुमार सोनी के मार्गदर्शन में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और प्रोडक्शन कार्य हो रहा है..

शांभवी ने देशभक्ति गीत सारे जहां से अच्छा प्रस्तुत किया। और एकेएस प्रोडक्शन की फिल्म भारत, द रीज़न फॉर स्माइल का प्रदर्शन भी हुआ जिसे भरपूर तालियां मिलीं इस फिल्म के माध्यम से युवा पीढ़ी को सार्थक संदेश देने की कोशिश की गई है की कैसे अनावश्यक उलझन से सुलस्ते हुए जीवन में आगे बढ़ाना है यह तकरीबन 25 मिनट की फिल्म होगी। देशभक्ति गीत चैत्या रैकवार ने देश नमन प्रस्तुत किया ।पॉडकास्ट में उर्वशी भंडारी ने एकेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बीपी सोनी जी से विश्व सरकार और वर्तमान संदर्भ के ऊपर एक विस्तृत बातचीत पेश की। समूह नृत्य मेरा देश अंश अंशिका एवं समूह ने प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के कुलगीत का विमोचन सांस्कृतिक निदेशालय के मार्गदर्शन में किया गया। इस मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का सम्मान भी किया गया..

Aks University : कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर लवली सिंह गहरवार ने किया तथा माननीय कुलाधिपति की ओर से समापन इंजीनियर आरके श्रीवास्तव जी ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.बी.ए.चौपड़े, प्रतिकूलपति डॉ. हर्षवर्धन,डॉ.आर.एस.त्रिपाठी के साथ विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ जन और विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। खेल अधिकारी सुनील पांडे और इंजीनियर आरके श्रीवास्तव ने झंडारोहण में उल्लेखनीय भूमिका निबाही..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *