नव दुर्गा समिति गठित: श्री नव दुर्गा उत्सव समिति, अशोक पार्क, भरहुत नगर सतना ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मूर्ति स्थापना का लिया निर्णय..

Satna News : जानकारी के अनुसार इस समिति का ये लगातार 25 वा वर्ष है, सतना में बहुत ही कम स्थानों में लगातार आयोजन हो पाया है, इस समिति द्वारा हर वर्ष बच्चो की चहमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती है, और उन्हें पुरस्कृत किया जाता है, अन्य विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है..

Satna News : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कमेटी का गठन किया गया है जिसमें_ संरक्षको में : अनिल प्रदीप अब्बी, संजय सिंह, नितेश चतुर्वेदी, दीपक श्रीवास्तव, रमेश अग्रवाल, अरुण श्रीवास्तव, आशु सिंह बघेल, दिलीप चेतवानी, आदित्य यादव(पार्षद), सिब्बू त्रिपाठी..

अध्यक्ष एवम कोष्याध्यक्ष : रणवीर सिंह, उपाध्यक्ष उमेश सिंह, सचिव सौरभ सिंह, सहसचिव कृष्णकांत सिंह, व्यवस्थापक मोहनीश अब्बी..

तथा सदस्यों में :

Satna News : सौरभ सिंह बघेल, रणविजय सिंह, आशीष अग्रवाल, शिवम सिंह, रितेश सिंह, शिव वीर सिंह, कुलदीप चौहान, युवराज द्विवेदी, सुमित सिंह, दिनेश जेठवानी, गुड्डू द्विवेदी, देवराज चौधरी, अजय सिंह बघेल, कुमुद खरे, संदीप सिंगरौल, सीताराम सिंगरौल, संयुक्त चेतवानी, सागर सिंह, सिव्यांशु सिंह, अभय द्विवेदी, आदित्य सिंह, आजाद परिहार, लकी तिवारी, अथर्व सेन, अंश सोनी, ध्रुव सिंह, सुभम पांडे, अंश द्विवेदी, ओम सिंह, नैतिक सिंह, अथर्व सेन, सिद्धार्थ सिंह,।कान्हा गुप्ता आदि को चुना गया है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *