SATNA NEWS : मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान द्वारा चलाया जा रहा स्वास्थ्य शिविर, घर-घर पहुंचाया जा रहा स्वास्थ : डॉ स्वप्ना वर्मा..

Loading

Satna News : सतना। मध्य प्रदेश: मधुरिमा सेवा संस्कार संस्थान द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज माँद और सकारिया में हो रहा है. इस शिविर की शुरुवात सुबह 9 बजे से हुई और शाम 6 बजे तक यहाँ मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. डॉ स्वप्ना वर्मा और उनकी टीम नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से घर-घर स्वास्थ्य सुविधा पहुँचाने का काम कर रहे हैं. सतना को बिमारी मुक्त बनाने के लिए जो महाभियान शुरू किया गया उसमें लगभग 12 हज़ार लोगों की सफलतापूर्वक जांच की गई और गंभीर मरीजों को अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया. इसी के साथ जिन मरीजों की जांच में किसी गंभीर बिमारी का पता चला उसका इलाज अब ना सिर्फ दवाइयों द्वारा बल्कि मशीन उपकरणों का प्रयोग कर के भी किया जा रहा है..

Satna News :सतना को स्वस्थ बनाने की मुहीम लंबे वक़्त से चल रही है. लेकिन 15 सितंबर से 30 सितंबर तक सतना वासियों के लिए 32 शिविरों का आयोजन किया गया. जिसके अब चौदाह दिन पूरे हो चुके हैं और इन दिनों में अब तक डॉक्टरों की टीम ने खून, पेशाब सहित हिमोग्लोबिन, ब्लड काउन्ट, डायबिटीज ,इत्यादि जांच निःशुल्क की. जांचों के साथ शिविर में नि:शुल्क दवाई वितरण का भी काम तेज़ी से चल रहा है. नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ डॉक्टरों की टीम लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और शिक्षित कर रही है. डॉक्टर स्वप्ना वर्मा और उनकी टीम द्वारा संचालित इन शिविरों में हर वर्ग के लोग सम्मिलित हुए. महिलाओं से लेकर बुजुर्गो तक का इस शिविर में ध्यान रखा जा रहा है..

Satna News : डॉ स्वप्ना वर्मा ने बातचीत में कहा की, “हम सबका अब यही सपना, स्वस्थ भारत हो अपना, इस नारे पर हमारी टीम सतना वासियों के लिए इन शिविरों का आयोजन कर रही है और हर जाति, धर्म, समुदाय के लोग इस शिविर में अपना नि:शुल्क इलाज करा रहे हैं. हमारा ये बीमारी मुक्त भारत महाभियान की शुरुवात सतना से चलकर चिताकूत की और अग्रसर होगा. डॉ स्वप्ना वर्मा ने दावा किया की घर-घर सम्पूर्ण स्वास्थ्य परिक्षण से ही समाज शरीर में छुपी भयावा बीमारियों से अवगत हो पाएगा और उसका सही समय पर इलाज ही शरीर को बीमारी मुक्त कर पाएगा. डॉ स्वप्ना वर्मा ने कहा, हम सब मिलकर चलो ये अलख जगाएं नि:शुल्क चिकिस्ता शिविर के जरिए लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाएं..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *