Satna News : समाजसेवी श्री मणिकांत माहेश्वरी की मुख्य आतिथ्य में बेटियों को आवश्यक सामग्री प्रदान की गई..

Loading

Satna News : सतना। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सद्भावना के सिपाही टीम द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में वरिष्ठ समाजसेवी श्री मणिकांत माहेश्वरी की मुख्य आतिथ्य में बेटियों को आवश्यक सामग्री प्रदान की गई संयोजक उमेश साहनी ने बताया कि गत वर्षो की भांति गोद ली हुई आठ बेटियों को शूज ,मोजे, टावेल, कापी ,पेन देकर सम्मानित किया गया इस नेक काम में दीपक अचछड़ा, भोला केसरवानी, सुनीता साहनी, सरला जोली, संजय मंगल, अजय सिंह कोठी, ललित मेहता, दयाल कापड़ी का आर्थिक योगदान रहा..

Satna News : कार्यक्रम में प्राचार्य प्रभारी आरके सिंह, मोनिका अवस्थी, कीर्ति भाई जैन, मुन्ना गोरी, रेखा गुप्ता, जानवी साहू, अजय मेहरोत्रा, संजय गुप्ता माधवगढ़, एकता सिंह, दयाराम, अर्चना गर्ग, सुनीता पटनहा, गौरा विश्वकर्मा, विमला सैनी, रेखा मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, राजीव कुमार पाण्डेय.आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *