Aks University : सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के समापन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। समारोह में प्रो. जोस टैक्सीएरा,पुर्तगाल और प्रो. इमानुएल पापामाइकल, ग्रीस की उपस्थिति रही उन्होंने कार्यक्रम की हर पल की गतिविधियों को सराहते हुए कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में हर गतिविधि विधिवत रूप से संचालित हुई इससे अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में बायोटेक क्षेत्र में हो रहे कार्यों को लेकर नया नजरिया भी मिला। बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड फंक्शन में बायोटेक रिसर्च सोसायटी इंडिया और सोसाइटी ऑफ़ लाइफ साइंसेज इंडिया की तरफ से बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से रिसर्चर को सम्मानित किया गया।
Aks University : जिसमें 25 देश से आए हुए रिसर्चस थे।बेस्ट ओरल प्रजेंटेशन अवार्ड विनर में विकास मौर्या ,बीएचयू वि.वि.,वाराणसी,ऊषा सभरवाल,पारुल वि.वि.,वडोदरामधुमिता प्रियदर्शनी,आईआईटी, बीएचयू, वाराणसीडॉ. नीरज घनवटे,संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी, आशीष वर्मा,आईएमएस, वाराणसी,बनारस हिंदू वि.वि,भावना पांडे, इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी,जनक सांवेरिया नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी,,विरेंद्र कुमार,एकेएस,सतना ,विशाल शर्मा,नेशनल कॉशन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ताइवान ,बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड,सौम्या शुक्ला, दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज, कानपुर,विवेक कुमार जायसवाल,आईआईटी,बीएचयू, वाराणसी,आशीष त्रिपाठी,डॉ. आबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड, कानपुर,रिचा आर्य डीआरडीआई, डीआरडीओ, ग्वालियर ,सीईईएस अवार्ड,वंशिका गुप्ता डीआरडीओ ग्वालियर, पीयूष कांत राय,एकेएस, डॉ.एस. शांति कृति, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ तमिलनाडु, स्वाति सिंह थापर यूनिवर्सिटी, सत्यनारायण, वेल्टेक रंगराजन कॉलेज,डॉ.आर.पी.एस.धाकरे मेमोरियल बेस्ट रिसर्चर अवार्ड,भावना पांडे, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी को प्रदान किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो. बी.ए.चोपडे, प्रो.अशोक पांडे,कॉन्फ्रेंस चेयर डॉ आर.एस. त्रिपाठी, डॉ. हर्षवर्धन,प्रो.जी.पी. रिछारिया,प्रो.शिवेश प्रताप सिंह, जनरल सेक्रेटरी एस.एल.एस,प्रो. कमलेश चौरे,कन्वीनर कॉन्फ्रेंस ने उद्बोधन दिया और कॉन्फ्रेंस की गतिविधियों के बारे में बताते हुए ऑर्गेनाइजिंग टीम को बधाई दी।अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रायोजक डीबीटी, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन इंडिया, एमपी काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी,भोपाल,नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंसेज इंडिया, भोपाल चैप्टर,सोसायटी ऑफ़ लाइफ साइंसेज इंडियाऔर सह प्रायोजक कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर छत्तीसगढ़,अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट,सतना मध्य प्रदेश,इंडियन बैंक,इलाहाबाद बैंक,सतना, बिरला कॉरपोरेशन लिमि. सतना, प्रिज्म जॉनसन सीमेंट,सतना, इथनो मशरूम स्पान लैबोरेट्री, हिंदी सेंट्रल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली रहे।
Aks University : शाम को उत्सव के माहौल में हुए इंद्रधनुषी रंगारंग कार्यक्रमों ने अतिथियों को खूब लुभाया उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी के गानों को खूब इंजॉय किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने फिर से थर्ड इंटरनेशनल कांफ्रेंस के लिए एकेएस विश्वविद्यालय को शुभकामना दी और फिर आने का वादा करते हुए सभी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸