Satna News : श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री शिवेश सिंह अपुअ सतना, श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी।
Satna News : सतना। थाना कोलगवां सतना के मर्ग कमांक 160/23 धारा 174 जाफौ की मृतिका श्रीमती रंजना कोल उर्फ मालती प्रजापति पत्नी सचिन कोल उम्र 22 साल निवासी घूरडांग थाना कोलगवां सतना की मर्ग जांच में पाया कि सचिन कोल ने रंजना प्रजापति के साथ दो साल पूर्व मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था दिनांक 12.09.23 को सुबह 06.00 बजे बहू रंजना को लडकी हुयी थी बहू रंजना की तबियत खराब हो रही थी रंजना की बच्ची खतम हो गयी इसके कुछ देर बाद बहू रंजना की भी मृत्यु हो गयी है जांच में पाया कि मृतिका द्वारा बच्ची को जन्म दिया जाना जिसका नाडा मृतिका की सास मीना कोल के द्वारा काटा जाना, इसके कुछ देर पश्चात मृतिका रंजना कोल की नवजात बच्ची एवं रंजना कोल की मृत्यु हो जाना तथा मृतिका की इलाज मे उसके पति सचिन कोल, सास मीना कोल एवं ससुर शेषमणि कोल के द्वारा लापरवाही बरतने तथा घर मे ही प्रसव कराकर लापरवाही पूर्वक मृतिका का नाडा मीना कोल के द्वारा काट देने के कारण ही रंजना प्रजापति की मृत्यु होना व मृतिका की पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृत्यु का कारण प्रवस उपरान्त रक्तश्राव के कारण साक लगने एवं हृदयगति रूक जाने के कारण मृत्यु होना लेख किया गया है।
Satna News : मृतिका रंजना कोल का पति सचिन कोल मृतिका के साथ शराब पीकर मारपीट करता था एवं खाना पीने का सही इंतजाम नही करता था। दिनांक 12.09.23 को रंजना कोल ने सुबह करीब 06.00 बजे सचिन कोल के घर मे बच्ची को ही जन्म दिया था जन्म के कुछ देर बाद ही मृतिका की नवजात बच्ची एवं रंजना कोल की घर मे ही मृत्यु हो गयी थी । मृतिका की गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान मृतिका का सही उपचार उसके पति सचिन कोल, सास मीना कोल एवं ससुर शेषमणि कोल निवासी घूरडांग सतना के द्वारा नही कराया गया और न ही किसी चिकित्सक की सलाह ली गयी। मृतिका के पति सचिन कोल, सास मीना कोल एवं ससुर शेषमणि कोल के द्वारा यह जानते हुये कि प्रसव के दौरान उचित उपचार के आभाव मे मृतिका एवं उसके नवजात शिशु की मृत्यु हो सकती है इसके बावजूद इनके द्वारा किसी चिकित्सक सलाह नही ली गयी। मृतिका को किसी चिकित्सालय मे प्रसव हेतु भर्ती न कराकर घर मे प्रसव कराया गया तथा अकुशल मीना कोल के द्वारा मृतिका रंजना कोल का नाडा काटा गया जिससे अत्यधिक रक्तश्राव के कारण मृतिका रंजना कोल एवं उसकी नवजात शिशु की मृत्यु हुयी है । जांच पर आरोपी सचिन कोल पिता शेषमणि कोल, मीना कोल पत्नी शेषमणि कोल, शेषमणि कोल पिता सुखई कोल सभी निवासी आदर्श नगर घूरडांग सतना के द्वारा प्रथम दृष्ट्या धारा 498ए, 304, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध 1588/23 पंजीबद्ध कर आरोपी सास मीना कोल व ससुर शेषमणि कोल को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है जबकि आरोपी पति सचिन कोल की तलाश जारी है।
नाम पता गिरफ्तार आरोपीगण :
1. शेषमणि कोल पिता सुखई कोल 47 वर्ष निवासी घूरदांग सतना 2. मीना कोल पति शेषमणि कोल 45 वर्ष निवासी घूरदांग सतना ।
फरार आरोपी का नाम :
सचिन कोल पिता शेषमणि कोल निवासी घूरदांग सतना।
सराहनीय भूमिका:
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि विक्रम सिंह, ए पी मिश्रा, प्रआर. महेंद्र सिंह, आर. शिवम, उपेश, प्रियंका, अपर्णा की सराहनीय भूमिका रही है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸