CBI की टीम का अनूपपुर में नर्सिंग कालेज पर छापा, क्लिक करके जानिए पूरा मामला।

Loading

Anuppur CBI News : CBI की टीम का अनूपपुर में नर्सिंग कालेज में छापा, जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जिले में शनिवार को भी सीबीआई ने नर्सिंग कॉलेज में छापा मारा हैं। पंडित रामगोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सीबीआई ने दबिश दी। सीबीआई ने इससे पहले भी शहर के तीन कॉलेज में छापा मारा था। पंडित राम गोपाल तिवारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दी दबिश, कई बिंदुओं पर की जा रही जांच। घोटालों की चपेट में MP के 375 नर्सिंग कॉलेज है, मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों के घोटालों की हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई के 12 सदस्यीय दल द्वारा जांच जारी है।

Anuppur CBI News : जानकारी अनुसार उच्च न्यायालय के आदेश पर नर्सिंग कॉलेज की जांच हो रही है। इसी कड़ी में रिलायंस नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर में टीम जांच करने पहुंची।बताया जाता है कि इस कार्रवाई में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इसमें भवन, शैक्षणिक स्टाफ, स्टुडेंट को क्लीनिकल सुविधा, लाइब्रेरी, क्लासरूम, लैब के साथ ही प्रिंसिपल को 15 वर्ष का अनुभव,असिस्टेंट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर को 13 से 10 साल का अनुभव सहित मान्यता से संबंधित सभी मापदंडों की जांच शाम‍िल है।

Anuppur CBI News : संस्‍था के दस्‍तावेजों और संस्था में मौजूदा उपलब्ध संसाधनों की जांच की जा रही है। सीबीआई की टीम शाम तक संस्था में मौजूद रही और जांच करती रही।इसी तरह की कार्रवाई पिछले वर्ष भी नगर के दो नर्सिंग कॉलेज में हुई थी। बताया गया कि मध्‍य प्रदेश के 275 कॉलेज में से 75 कॉलेज के संचालन नियम विरुद्ध पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *