Indigo Flight : आज एक रोचक हैरान कर देने वाला और सबसे नया मामला निकल कर सामने आया है, जहां इंडिगो की फ्लाइट में हुई लगभग 4 घण्टे की देरी ये परेशान हुए यात्रियों में से एक यात्री को आया गुस्सा जानकारी के अनुसार उसे इतना ज्यादा गुस्सा आया की वो यात्री दौड़कर आया और पायलट को ही जमकर मुक्का मार दिया।
Indigo Flight News : बता दे की इंडिगो की एक फ्लाइट में सवार एक यात्री ने विमान के कैप्टन के साथ उस समय मारपीट की जब फ्लाइट 4 घंटे लेट होकर खड़ी थी और पायलट साहब बार-बार आकर बोलते हैं की असुविधा के लिए खेद है। यात्री नाराज और परेशान हो गया। उठा दौड़ा और मार दिया मुक्का, मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸