हम जानते है की आप भी जान ना चाहते होंगे की कौन है Top Women Boxers In The World तो आज इसी बारे में जानकारी देते हुए आपको पहले तो ये बता देते है की कुछ समय लहले भारत ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा साबित कर दिया थे। टोक्यो ओलंपिक मुक्केबाजी पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में (Top Women Boxers In The World) ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को हराकर स्वर्ण पदक जीता, यह विश्व चैंपियनशिप में लवलीना का पहला स्वर्ण पदक थे जिसे पाकर वो काफी खुश थी साथ ही उन्होंने भी कही न कही अपना नाम Top Women Boxers In The World में शामिल कर लिया था।
निकहत जरीन ने दी थी मात:
Top Women Boxers In The World में आगे बढ़ते हुए आपको बता दे की इससे पहले मुस्लिम समुदाय की मुक्केबाज निकहत जरीन ने 50 किलोग्राम लाईट फ्लाई वेट श्रेणीं में वियतनाम की न्गुयेन थी टैम को हराकर प्रतियोगिता में भारत के लिए तीसरा पदक जीता था और उन्होंने भी अपना नाम Top Women Boxers In The World में शामिल करने के लिए दावेदारी पेश कर दी थी। जानकारी के अनुसार सिर्फ 26 वर्ष की निकहत जरीन ने लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बन कर इतिहास रचा। निकहत, मेरी कॉम के बाद एक से अधिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई थी।
वहीं भारतीय मुक्केबाज नितू घंघास और स्वीटी बूरा का भी नाम Top Women Boxers In The World में शामिल दोनो ने इस प्रतियोगिता में भारत के लिए दो स्वर्ण पदक जीते थे। विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भारतीय प्लेयर्स का दबदबा साफ नज़र आ रहा था, निकहत-नीतू-मनीषा और जैस्मीन क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी, और Top Women Boxers In The World की रेस में भी आगे आती जा रही थी।
Top Women Boxers In The World:
Top Women Boxers In The World :वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निकहत जरीन समेत भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा कायम था। राष्ट्रीय राजधानी में खेली जा रही यह चैंपियनशिप अपने आखिरी पड़ाव पर थी तभी सब समझ गए थे की इन्हे हराना अब आसान तो बिल्कुल भी नही होने वाला है। भारतीय मुक्केबाजों ने महिला विश्व चैम्पियनशिप में मंगलवार को शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें निकहत जरीन (50 किलो) के अलावा नीतू गंघास (48 किलो), मनीषा मौन (57 किलो) और जैस्मीन (60 किलो) ने जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, कुछ इसी तरह की परफॉर्मेंस के बाद Top Women Boxers In The World में इन्हे माना जाने लगा। निकहत ने मैक्सिको की पैट्रिसिया अल्वारेज हेरेरा का 5-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। नीतू और मनीषा ने आरएससी से जीत दर्ज की।
नीतू ने ताजिकिस्तान की सुमैया कोसिमोवा को पहले दौर में हराया:
Top Women Boxers In The World :राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन नीतू ने ताजिकिस्तान की सुमैया कोसिमोवा को पहले दौर में हराया जबकि पिछले साल की कांस्य पदक विजेता मनीषा ने तुर्की की नूर एलिफ तुरहान को मात दी। जैस्मीन ने पहले दौर में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ताजिकिस्तान की मिजगोना सामडोवा को मात दी। (Top Women Boxers In The World) शशि चोपड़ा (63 किलो) हालांकि जापान की मेइ कितो से 0-4 से हारकर बाहर हो गई। नीतू का यह दूसरा मुकाबला था जिसका फैसला आरएससी पर आया था।
आंकड़े बताते है की Amanda Serrano ही है Top Women Boxer In The World:
अमांडा सेरानो (प्यूर्टो रिको): अमांडा “द रियल डील” सेरानो ने बॉक्सिंग इतिहास में अब तक की सबसे कुशल महिला सेनानियों में से एक के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। प्यूर्टो रिको की रहने वाली सेरानो ने अपनी अविश्वसनीय बहुमुखी प्रतिभा और शक्ति का प्रदर्शन करते हुए आश्चर्यजनक सात वजन वर्गों में विश्व खिताब हासिल किए हैं। और इनसे ज्यादा कला बॉक्सिंग के खेल में आज तक कोई नही दिखा सका है इसी लिए यही Top Women Boxer In The World है। ऐसा इनके फैंस का कहना है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸