चोर को 1km तक ट्रेन की खिड़की से रखा लटकाए, देखे वीडियो, फोन पर झपटटामार रहे चोर को यात्री ने पकड़ा।

Loading

Train में हुई एक ऐसी घटना आज हम आप लोगो के सामने लाए है जिसका वीडियो देख कर आप हैरान और परेशान हो जाएंगे, वही कही न कही इस वीडियो पर आपको हसी भी आएगी की आखिर कैसे 1 किलोमीटर तक कोई ट्रेन की खिड़की पकड़कर ट्रेन में लटका हुआ रह सकता है और उसका हाथ आखिर कैसे नही फिसला?

आज हम आपको इस लाइव घटना का वीडियो भी दिखाने वाले है, बता दे की चलती ट्रेन से पैसेंजर का फोन छीनकर भाग रहे झपटमार चोर को यात्री ने पकड़ लिया और करीब 1 किमी तक ट्रेन की खिड़की से लटकाए रखा। बाद में ट्रेन धीमी हुई तो उसे कुछ लोग पीटते हुए ले गए जिन पर उसका सहयोगी होने का ही शक है। वीडियो बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *