Pakistani ड्रामा एक्ट्रेस Sana Javed ने सानिया मिर्जा के एक्स Husband शोएब मलिक से की शादी, फैंस नाराज़?

1000 121 total views , 1 views today

Sana Javed के बारे में आज एक ऐसी खबर निकल कर सामने आई है, जिस खबर के सामने आने के साथ हो पाकिस्तानी, भारत समेत कई मुल्कों के लोग पूरी तरह से हैरान हो चुके है, Sana Javed जो की एक फेमस पाकिस्तानी ड्रामा एक्ट्रेस है, जिन्हे सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत के लोग भी काफी पसंद करते है, उन्ही पाकिस्तानी ड्रामा एक्ट्रेस और क्वीन कहलाए जाने वाली Sana Javed ने Sania Mirza के ही एक्स हसबैंड Shoaib Malik से शादी करली है, हालांकि फैंस Sana Javed के इस फैसले से Sana Javed पर नाराज़ भी नज़र आ रहे है।

जानकारी के लिए बता दे की Sana Javed शोएब मलिक से लगभग 10 साल छोटी भी है। Sana Javed को शोएब मलिक ने अपनी दुल्हन बना कर लाखो लड़को का दिल तोड़ दिया है, पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भारत की पूर्व टेनिस स्टार प्लेयर Saniya Mirza से तलाक की चर्चा के बीच एक और शादी करली है। Shoaib Malik ने इस बार पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sana Javed से निकाह कर लिया है। शोएब और Sana Javed ने अपनी शादी की तस्वीरें आज 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर डालके सभी के दिल तोड़ने वाली न्यूज़ सभी को देदी है। Sana Javed के हसबैंड बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर शोएब-और Sana Javed वायरल हो रहे है।

जानिए Sana Javed के बारे में :

Sana Javed को साल 2019 में फेमस पाकिस्तानी ड्रामा ‘Khani’ के लिए लक्स स्टाइल अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर और बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स दो कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. वहीं, साल 2020 में PISA अवार्ड्स में फिल्म ‘रुसवाई’ के लिए Sana Javed ने बेस्ट एक्ट्रेस किटिक्स अवार्ड अपने नाम किया था। Sana Javed के पाकिस्तानी ड्रामा की पॉपुलैरिटी पाकिस्तान जितनी भारत में भी ये यूट्यूब व्यूज के आंकड़े साफ तौर पर बताते है। Sana Javed के फैंस की कही पर भी कोई कमी नहीं है।

वायरल हुईं Sana Javed की निकाह की तस्वीरे:

Sana Javed और शोएब मलिक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही शोएब मलिक और Sana Javed की फैन फॉलोइंग की वजह से घंटो में तेजी से वायरल हो गौ हैं और उनके फैंस शादी की बधाईयां दे रहे हैं। लेकिन Sana Javed के फैंस उनसे न खुश भी है, Sana Javed के फैंस नाराज़ इसीलिए नजर आ रहे है क्यूंकि कही न कही Sana Javed एक यूथ आइकॉन और हसीन एक्ट्रेस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *