Click करके देखिए सतना के बैटरी चोरों का Video, आपके इलाके में भी ये चोर हो सकते है सतर्क?

Satna News : सतना में अक्सर आए दिन कभी प्राइवेट संस्था, कभी स्कूल कभी सरकारी संस्था समेत कभी जिला अस्पताल से बैटरी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज होना या चोरी की बैटरी के लापता होने के किस्से तो आपने सुनी ही होंगे, साथ ही आपने ये भी सुना होगा की ये चोर ज्यादातर हाथ नही आते।

लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है और सतना स्मार्ट सिटी के ITMS (आईटीएमस) प्रोजेक्ट के कैमरों में ईदगाह चौराहे से बैटरियां चोरी करते हुए चोरों की वीडियो कैद हो गई है जो वीडियो आप आज यहां पर खुद देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *