सतना। चित्रकूट मार्ग पर रविवार की रात हुए सड़क हादसे में घायल दो लोगो की उपचार के दौरान मौत हो गई, दरअसल मझगवां थाना क्षेत्र के मझगवां बायपास के पापरचुआ के समीप हाइवा और ट्रैक्टर में जबरजस्त भिड़ंत हुई थी और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए थे और, हाइवा भी पलटा था हादसे में तीन लोग घायल हुए थे, जिनका सतना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर राजाभैया कोल साथ मे बैठा बिष्णु कोल दोनो की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, मौत की खबर पाकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा है।
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2024/03/1000559827-1024x576.jpg)
शव गांव पहुंचते ही लामबंद परिजनो और ग्रामीणों ने सतना चित्रकूट मार्ग में मिचकुरिन के समीप शव रखकर हाइवे में जाम लगा दिया है और आक्रोश भड़क रहा, मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है समझाइस दी जा रही मगर ग्रामीण शव को सड़क से हटाने को तैयार नही, परिजनो का आरोप है की हाइवा ने जानबूझकर टक्कर मारी, पलट भी गया लेकिन सुबह हाइवा कहा लापता हो गया पता नही, घंटे प्रशासन की समझाइ के बाद परिजन मने और शव का अंतिम संस्कार करने के ले गए, वहीं प्रशासन मृतक के परिवार को हर शासन की योजनाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।
![](https://statebreak.in/wp-content/uploads/2024/03/1000559829-1024x576.jpg)
![](http://statebreak.in/wp-content/uploads/2024/01/IMG_20230909_202708.jpg)
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸