सतना। 9अप्रैल। एकेएस की फैकेल्टी कंप्यूटर साइंस विभाग से पिंकी शर्मा की पीएचडी संपन्न हो गई है।उन्होंने पीएचडी प्रो. राकेश कुमार कटारे के मार्ग दर्शन में की है । डॉ. पिंकी का विषय “स्टडी ऑफ जोमेट्रिकल रीलेसनशिप बिटवीन प्रोसेसरस् इन परालल एंड डिस्ट्रिबुटेड सिस्टम”था। उल्लेखनीय है की डॉ पिंकी शर्मा ने पाँच रिसर्च पेपर विषय से संबंधित इंटरनेशनल जरनल में पब्लिश करने में सफलता भी पाई । डॉ पिंकी ने बताया की उनकी पीएचडी एपी एस रीवा ,के कंप्यूटर साइंस विभाग से पूर्ण हुई है। डॉ.पिंकी ने तीन अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस एवं एक राष्ट्रिय कांफ्रेंस में रिसर्च पेपर भी प्रेजेंट किए हैं। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने माता रेनू शर्मा, पिता जनार्दन शर्मा, भाई प्रीतेश शर्मा और बहने प्रीती, प्रियंका को दिया है।
डॉ पिंकी ने बताया की इस कार्य में उनकी दोस्त डॉ रेशमा बेगम, शबा आरा, श्रुति गुप्ता, डॉ संदीप भारती और सौरभ का सराहनीय सहयोग और मिला। एकेएस के प्रोचांसलर इ, अनंत कुमार सोनी, सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाऊ सहकर्मियों प्रज्ञा श्रीवास्तव,डॉ. प्रमोद सिंह,चंद्रशेखर शुक्ला, अनुराग गर्ग का उन्होंने आभार व्यक्त किया है।
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸