सीट के नीचे कोरेक्स छिपाकर अवैध व्यापार करने वाले आरोपी गिरफ्तार ।

Loading

सतना । नशीली सिरप की खेप की होम डिलीवरी देने वाले नशे के दो तस्कर को सतना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। इन्होंने नशीली सीरप छिपाने और खपाने का ऐसा तरीका ढूंढ रखा था कि किसी को शक भी नहीं होता था, लेकिन फिर भी चोरी पकड़ी गई और नशे के तस्कर पकड़े गए। उनके कब्जे से 1 अपाचे बाइक और नशीली सिरप जब्त की गई है।

आपको बता दे की सतना शहर के सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अंटी चाय वाली के दुकान के आगे व्यंकट स्कूल क्रमांक 02 के गेट के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की अपाचे गाडी में सीट के नीचे नशीली सिरप छिपा कर बिक्री करने के लिए रखा है। पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जो वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी की गई तो मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति एक सफेद रंग की गाडी लिए हुए दिखा।जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। परंतु घेराबंदी बेहतरीन होने के कारण भागने मे सफल नही हुआ एवं पुलिस द्वारा पक़ड लिया गया, पुलिस द्वारा संदेही का नाम पता पूछने पर अपना नाम नितिन सोनी पिता लाल बहादुर सोनी उम्र 23 वर्ष निवासी तिवारी काम्पलेक्स संजय नगर सोहागपुर थाना चचाई जिला शहडोल हाल खेरमाई रोड सतना का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की अपाचे गाडी मे सीट के नीचे 12 नग नशीली कफ सीरप पाई गई।इस संबंध मे वैध दस्तावेज चाहे गए जो संदेही के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किए।

जिससे आरोपी के कब्जे से 12 नग नशीली कफ सीरप जप्त की जाकर अपराध धारा 08/21 /29 एन डी पी एस एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी द्वारा पूछा गया कि नशीली कप सीरप कहां से लाया तो बताया कि बजरहाटोला का आकाश गोटिया लाकर दिया है, जो पुलिस द्वारा आकाश गोटिया को भी मामले मे आरोपी बनाया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *