सतना। AKS: एकेएस विश्वविद्यालय सतना में एग्रोस्टार कंपनी ने बीएससी एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स के लिए केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया इस कैंपस प्लेसमेंट में विश्वविद्यालय के कई विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें 3 राउंड्स ऑफ़ इंटरव्यूज के बाद स्टूडेंट्स का सिलेक्शन तय किया गया सर्वप्रथम एचआर मैनेजर ने ओरियंटेशन के माध्यम से एग्रो स्टार कंपनी की समस्त जानकारियां स्टूडेंट के साथ शेयर की तत्पश्चात क्वेश्चन एंड आंसर राउंड में स्टूडेंट्स शॉर्टलिस्टेड किए गए टेस्ट के बाद रिटन टेस्ट के बाद इंटरव्यू कंडक्ट किया गया इस इंटरव्यू में ओपीएस इंटरव्यू, एग्रोनॉमी इंटरव्यू और एचआर राउंड शामिल रहा तीन एचआर मैनेजर के समक्ष विश्वविद्यालय के 12 छात्र-छात्राएं पूनम राजवाड़े, इंद्रजीत कुमार ,ज्योति सिंह पटेल, नेहा सिंह, स्मिता विश्वकर्मा, जय श्री मिश्रा शुभम सिंह ,प्रज्वल सिंह शिवम सेन, सौरव कुमार सोनी ,शुभम कुशवाहा और ऋषभ द्विवेदी सिलेक्शन पाने में सफल रहे…
एकेएस विश्वविद्यालय के असिस्टेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मनोज सिंह ने बताया की इन छात्रों का चयन बतौर एग्री एडवाइजर किया गया है एग्री एडवाइजर के पद की अर्हता पूरी करने के बाद स्टूडेंट्स की कार्य पद्धति में फॉर्म्स की विजिट वहां पर विश्लेषण और डेटा का संग्रहण रहेगा जैसे फसलों का उत्पादन नापतोल और विश्लेषण के बाद समस्त डेटा का संग्रह कंडक्टिंग, लैंड वैल्युएशन और वर्तमान की लीगल हालातों की जानकारी भी स्टूडेंट्स प्रोवाइड करेंगे..
उन्होंने बताया की एग्रो स्टार कंपनी में एडवाइजरी सेंटर है जो भारतवर्ष में किसानों के लिए सबसे बड़ा सेंटर है जिसके 5 मिलियन यूजर हैं इन एडवाइज सेंटर्स में समय से एडवाइस, इनपुट डिलीवरी और आउटपुट मार्केट लिंकेज भी शामिल है एकेएस विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर संकाय के इन 12 विद्यार्थियों के चयन पर एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी ,अधिष्ठाता एग्रीकल्चर संकाय डॉ एसएस तोमर ,विभाग अध्यक्ष नीरज वर्मा और समस्त एग्रीकल्चर फैकेल्टी ने स्टूडेंट्स की सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है..
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸