AKS UNIVERSITY: एकेएस के स्टाल में कोल इंडिया के चेयरमैन और सीएमडी एनसीएल ने साझा किए अनुभव, डॉक्टर प्रधान सम्मानित….

Loading

सतना। 9 से 10 अप्रैल को एनसीएल द्वारा आईसीओएमएस 2023 का आयोजन किया गया। 2018 से आईसीओएमएस के सभी पांच आयोजनों में एकेएस ने सहभागिता दर्ज कराई। इंटरनेशनल सेमिनार में एकेएस यूनिवर्सिटी ने न सिर्फ भाग लिया बल्कि माइनिंग एक्जीबिशन में एकेडमिक स्टॉल में विविध जानकारी प्रस्तुत की जिसमे एकेएस के पाठ्यक्रम और कोर्सेज पर जानकारी साझा की….

एकेएस के इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर जीके प्रधान ने आयोजित सत्र में सतत विकास पर अपनी राय रखी। कोल इंडिया के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने सम्मेलन और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, भोला सिंह ,अध्यक्ष ,एनसीएल सिंगरौली ने भी स्टॉल का दौरा किया डॉक्टर अनिध्य सिन्हा ,डायरेक्टर टेक ,ऑपरेशन के साथ इंजीनियरिंग डीन डॉक्टर प्रोफेसर जीके प्रधान का सम्मान उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए किया गया। फरवरी 2023 में एकेएस कैंपस में माइनिंग एक्सपो का बेहद सफल आयोजन किया जिसकी चहुओर प्रशंसा हुई….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *