सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के माइनिंग संकाय के छात्र आशुतोष छिरोलिया, बीटेक माइनिंग के होनहार स्टूडेंट हैं।उनका चयन उत्तर प्रदेश सरकार के खनन अधिकारी पद पर हुआ है यह एक राजपत्रित अधिकारी पद है, आशुतोष ने पहली बार यूपीपीएससी की लिखित परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता हासिल की । इसके बाद अगले दौर मेंआशुतोष सहित 83 छात्रों को राजपत्रित अधिकारी साक्षात्कार के लिए बुलाया गया…..
साक्षात्कार के बाद खनन अधिकारी के पद के लिए कुल 17 छात्रों का चयन किया गया जिनमे आशुतोष छिरोलिया,एकेएस खनन अधिकारी की मेरिट सूची में चौथे स्थान पर रहे । उनकी सफलता कई छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है ।आशुतोष के चयन पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन प्रोफेसर जी.के. प्रधान और डॉ अनिल मित्तल ने शुभकामनाएं दी है….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸