Aks University : एकेएस यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा बनाया गया म्यूजिक एल्बम नवरात्रे आए मैया के..

Loading

Aks University : सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक निदेशालय में स्टूडेंट्स द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर मनमोहक एल्बम बनाया गया है। एल्बम को विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संगीत प्रमोद शर्मा द्वारा लिखा एवम संगीतबद्ध, निर्देशन किया गया है। एल्बम को स्वर दिया है एकेएस की छात्रा चैत्या रैकवार के द्वारा। एल्बम की शूटिंग एवं एडिटिंग का काम एकेएस प्रोडक्शन के हुनरमंद कलाकारों द्वारा किया गया है। 16 अक्टूबर को केन्द्रीय सभागार मे एल्बम का प्रीमियर किया गया। प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। यह देवी गीत देश विदेश के 135 प्लेटफार्म में रिलीज़ किया गया है साथ ही इसे यूटयूब पर भी देखा जा सकता है..

Aks University : कलाकारों में प्रमुख तौर पर सुकृति सोनी, आकांक्षा सिंह, धुर्वा, आकाश केवट,अदिति मिश्रा,पवलिन कौर पारदेश्वर पूनम आदि छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।एल्बम का निर्देशन एकेएस के सहायक प्राध्यापक बाल कृष्ण मिश्रा, सह निर्देशन छात्र सुमित पाठक द्वारा किया गया है। एल्बम की एडिटिंग में यूनीवर्सिटी के ही छात्र पवन के ने अहम भूमिका निभाई है। एल्बम विभिन्न प्लेटफार्म पर धूम मचा रहा है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *