MAYA KARATE CLUB : माया कराटे क्लब के 22 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 20 मेडलो पर जमाया कब्जा..

Loading

Satna News : पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सानिध्य में इंदौर जिला पेंचक सिलाट‌ एसोसिएशन द्वारा 6 से 8 अक्टूबर 2023 को नवमी जूनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता गंगा परिसर लिंबोदी भंवरकुआ इंदौर में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 310 खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में माया कराटे क्लब के 22 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 20 मेडलो पर कब्जा जमाया जिसमें जो 9 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल, 7 ब्रॉन्ज मेडल जीता माया कराते क्लब के संचालक एवं कोच शिहान गुड्डू कनौजिया सर के नेतृत्व में इन खिलाड़ियों की तैयारी कराई गई एवं उनके लगातार प्रयास के कारण ही आज खिलाड़ी लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं..

Satna News : प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी दीवित द्विवेदी, युग भारती ,आयुषी पटेल, श्रद्धा मिश्रा, प्रतिष्ठा सिंह, शिवारचन सिंह, आर्यन तिवारी, रमेश चौहान,वैश्नवी कुशवाहा — सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम नक्षत्र कुमार, रिद्धिमा कुशवाहा, नैतिक सिंह, प्रगति सिंह — ब्रोंज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम उत्कर्ष सेन, ऐश्वर्या रूसिया, अक्षत गुप्ता, स्मिता तिवारी, श्रेयांश विश्वकर्मा, शौर्य सिंह,शिवम चौधरी, साहिल गुप्ता और आकांक्षा सिंह का प्रदर्शन सराहनी रहा खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया और हमारे सतना जिले का नाम रोशन कर रहे हैंसाथ ही मध्य प्रदेश के बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड रमेश चौहान के नाम रहा..

सतना जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन की सचिव चाहत केशरवानी को मेमेन्टो देकर सम्मानित किया गया अमित रजक शिवेंद्र पांडे,धनेश सिंह ने रेफरशिप की भूमिका सतना जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी शंभू चरण दुबे माया कराते क्लब के अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार डेनियल, माया कराते क्लब के संचालक शिहान गुड्डू कनौजिया सर, विकास जौली, रवि कुमार रूसिया, वीरेंद्र सहाय सक्सेना,प्रशांत श्रीवास्तव, जॉन सत्य बाबू ,रुक्मणी मिश्रा एवं समस्त माया कराते क्लब परिवार ने बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *