AKS UNIVERSITY: एकेएस विश्वविद्यालय सतना के शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, अध्यापक शिक्षा में गुणात्मक कमी के कारण एवं उनके समाधान पर विमर्श….

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे अध्यापक शिक्षा के गुणात्मक कमी के कारण एवं उनके समाधान पर चर्चा हुई ।शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा संगोष्ठी में उपस्थित अतिथियों के स्वागत में सरस्वती वंदना के पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो.आर.एस. प्रिपाठी तथा मुख्य अतिथि एवम प्रमुख वक्ता प्रो. विजय शुक्ल,पूर्व शिक्षक,शासकीय शिक्षा महाविद्यालय ,रीवा उपस्थित रहे। संगोष्ठी में निर्धारित विषय पर मंच मे उपस्थित प्रमुख वक्ता नीतू तिवारी, जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट की शिक्षिका, प्रो.रवीन्द्र सिंह, ग्रामोदय विश्वविद्यालय ,चित्रकूट ने अध्यापक शिक्षा की गुणात्मकता में कमी के कारण एवं निवारण पर अपने सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किए….

प्रो.आर.एस.मिश्रा ने संगोष्टी विषय वस्तु पर कहा कि शिक्षा मे राष्ट्रात्मक विकास पथ सही दिशा के बिना संभव नहीं है, प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी ने कहा कि शिक्षक का दायित्व बड़ा है, समाज शिक्षक से बहुत अपेक्षाएं रखता है अतः शिक्षक में देने का भाव आवश्यक है। प्रति कुलपति प्रो. हर्षवर्धन ने कहा की गुणात्मकता में वृद्धि हेतु शिक्षक को बहुआयामी ज्ञान से परिपूर्ण होना चाहिए एवं आदर्श शिक्षक बनने का प्रयास किया जाना आवश्यक है।संगोष्ठी में उपस्थित प्रमुख वक्ता प्रो० विजय शुक्ल जी ने अध्यापक शिक्षा की गुणवत्ता मे कमी के कारणों पर व्यावहारिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विषय विस्तार एवम शिक्षा देने के क्रम में आत्मविश्वास अति आवश्यक है। विभाग के विभागाध्यक्ष डा.आर. एस.मिश्रा ने एकेएस के शिक्षा विभाग में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं संचालित शोध कार्यक्रम की जानकारी क्रमानुसार प्रस्तुत की।प्रो.आर. एन.त्रिपाठी ने अध्यापक शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये, विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर इंजी.अनन्त कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो.हर्षवर्धन संकायाध्यक्ष प्रो.आर.एस.निगम, प्रो.आर.के.श्रीवास्तव, डा.सुधीर जैन उपस्थित रहे, कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर भगवानदीन रहे….

कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक.डा. शिखा त्रिपाठी,डॉक्टर कल्पना मिश्रा, पूर्णिमा सिंह, नीता सिंह गहरवार, नीरू सिंह ,सीमा द्विवेदी, दिलीप तिवारी एवं डॉ. सानन्द गौतम एवम विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे, तथा कार्यक्रम के अंत में संगोष्ठी में उपस्थित सभी अतिथियों तथा शोधार्थी छात्र छात्राओं को सभी की सहभागिता हेतु विभागाध्यक्ष डा.आर.एस.मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के प्राध्यापक आमिर हसीब सिद्दीकी ने किया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *