सतना । एकेएस विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट संकाय के वरिष्ठ फैकेल्टी चंदन सिंह को पीएचडी अवॉर्ड हुई है। उनकी पीएचडी का विषय इंपैक्ट ऑफ़ कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट इन ग्रोथ ऑफ़ सीमेंट इंडस्ट्री इन विंध्या रीजन रहा, उनके गाइड एकेएस विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव रहे, चंदन सिंह को अवार्ड हुई पीएचडी पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी,मैनेजमेंट विभागअध्यक्ष डॉ.कौशिक मुखर्जी ,डॉक्टर प्रदीप चौरसिया, डॉक्टर प्रकाश सेन, प्रमोद द्विवेदी, सीनू शुक्ला , शांति प्रिया नाग, किरण छाबड़िया ,अनुराग सिंह परिहार, और कृष्ण कुमार मिश्रा ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं व्यक्त की है….
डॉ चंदन सिंह ने पीएचडी उपाधि के बारे में बताया कि उन्होंने पीएचडी की थीसिस लिखने के दौरान इकोनॉमिकल ग्रोथ, हाउ टू हैंडल कस्टमर और भारत की इकोनामी पर पड़ने वाले प्रभाव पर अपने गाइड के मार्गदर्शन में कार्य किया, उन्होंने अपनी पीएचडी उपाधि अपने पिता स्वर्गीय संत बहादुर सिंह और अपनी पूज्य माता मीरा सिंह को समर्पित की है, डॉ चंदन सिंह ने सभी परिवारजनों ईस्ट मित्रों और सहकर्मियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है जिन के सहयोग से उनका यह कार्य पूर्ण हो सका….
(Arish Ahmed Owner At statebreak.in) Journalist🔸