AKS UNIVERSITY SATNA : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से भी होगा एकेएस के स्नातक कोर्सेज में प्रवेश..।

Loading

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 में शामिल एकेएस विश्वविद्यालय अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एवं यूजीसी के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए नामित हो गया है गौरतलब है की यूजीसी के अनुसार राज्यों के सभी विश्वविद्यालय इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी स्नातक विद्यार्थियों को प्रवेश दे सकते हैं गौरतलब है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा आयोजित करती है जिसमें भारतवर्ष के विद्यार्थियों को कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जाम के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है ।

डॉ साधना पाराशर वरिष्ठ निदेशक परीक्षा और अनुसंधान द्वारा जारी पत्र के अनुसार एकेएस विश्वविद्यालय को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 से प्रवेश की पात्रता प्राप्त हुई है, खुशी की बात यह है की देशभर के स्टूडेंट्स के लिए अब यह सुविधा एकेएस में भी मिलेगी स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रम चुनने के लिए ऑनलाइनअंतिम तिथि 30 मार्च 2023 रखी गई है इस विषय में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया की स्टूडेंट्स के लिए पाठ्यक्रम चुनने के लिए अब अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे स्नातक एडमिशन के लिए पात्र स्टूडेंट्स निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं ।

एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर इंजीनियर अनंत कुमार सोनी ने बताया कि अब एकेएस विश्वविद्यालय के सभी स्नातक कोर्सेज में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 2023 परीक्षा के माध्यम से भी प्रवेश दिया जा सकता है यह विश्वविद्यालय और विंध्य क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है ज्ञातव्य है की विश्वविद्यालय में प्रवेश ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी होंगे यह दूरदराज के स्टूडेंट्स के लिए अच्छा अवसर होगा.. ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *